Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

पाक के खिलाफ आगे के मैचों में भी भारत के अपने रुख पर कायम रहने की उम्मीद

भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव और उनकी टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। बीसीसीआई ने इस कदम को सही ठहराया, जबकि पीसीबी ने आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई।

Published: 16:32pm, 16 Sep 2025

भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर मुकीम की गेंद पर छक्का जड़ अपनी टीम को दुबई में टी-20 एशिया कप क्रिकेट के मैच में सात विकेट से जिताने के बाद उसके खिलाड़ियों से हाथ तक न मिलाते हुए सीधे अपने ड्रेसिंग रूम की ओर चल दिए। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस हारने के बाद भी पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से न तो टीम की सूची साझा की और न ही उनसे हाथ मिलाया था।

भारतीय क्रिकेटरों के पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की शिकायत खिसियाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से की। इस बाबत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि क्रिकेटरों के बीच हाथ मिलाने का जब कोई नियम या कानून मौजूद नहीं है तो इस बात को लेकर जोर देने का औचित्य क्या है।

भारत की टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच सहित अपने दोनों ग्रुप मैच जीतकर सबसे पहले एशिया कप में सुपर 4 में स्थान बना चुकी है। पाकिस्तान अब भारत से यदि 21 सितंबर को सुपर 4 और इसके बाद 28 सितंबर को फाइनल में भिड़ता तो भी उसके खिलाफ अपने इसी रुख पर कायम रहने की उम्मीद है। पाकिस्तान से जब मन नहीं मिला तो फिर भारत उससे हाथ मिलाने को तैयार नहीं है।

भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने अपनी टीम की पाकिस्तान पर जीत के बाद कहा, ‘हमारा मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाना खेल भावना के खिलाफ नहीं बल्कि पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद 26 बेकसूर लोगों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उठाया गया कदम है। कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं। हम अपने सशस्त्र बलों और आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हमारी यह जीत उन शहीदों को समर्पित है।’ भारत के चीफ कोच गौतम गंभीर ने भी अपने कप्तान सूर्य की बात का समर्थन कर उनकी राय से इत्तफाक जताया।

भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उसके खिलाड़ियों से हाथ न मिलाना खेल भावना के तहत गलत नहीं माना है। बीसीसीआई ने सियासी तनाव के मद्देनजर भारतीय क्रिकेटरों के व्यवहार को वाजिब और समझदारी भरा कदम बताया। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने साफ किया, ‘भारत ने जो किया वह बिल्कुल भी गलत नहीं था।

ऐसा कोई कानून नहीं है जो क्रिकेटरों को मैच खत्म पर हाथ मिलाने के लिए बाध्य करता हो। हाथ मिलाना केवल परंपरा और शिष्टाचार है। एमसीसी की नियम पुस्तिका में कहीं भी नहीं लिखा गया है कि मैच के बाद खिलाड़ियों का हाथ मिलाना जरूरी है। यह परंपरा भर है। यदि किसी मुल्क के साथ रिश्ते तनावपूर्ण हों तो इस परंपरा को न निभाना किसी नियम का उल्लंघन नहीं है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के मद्देनजर भारतीय क्रिकेटरों का पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ न मिलाना या उनसे बातचीत नहीं करना कोई मायने नहीं रखता।’

वहीं पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर ‘आचार संहिता’ के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें मौजूदा प्रतियोगिता से तुरंत हटाने की भी मांग की। पीसीबी ने मैच रेफरी पर आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से संबंधित नियमों के उल्लंघन के संबंध में आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने पहले ‘एक्स’ पर लिखा लेकिन बाद में अपना पोस्ट हटा लिया। पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है।

पीसीबी अध्यक्ष नकवी भले ही मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट को हटाने और आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के ‘क्रिकेट की भावना’ के नियम की उल्लंघन की दुहाई दे रहे हों लेकिन बीसीसीआई पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा है। एक दिलचस्प बात यह है कि मैच के बाद भारतीय क्रिकेटरों के पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर विवाद के बाद पीसीबी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक उस्मान वहला को मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट के आचरण और भारत की कार्रवाई पर तुरंत औपचारिक प्रतिक्रिया देने में देरी करने पर अपने पद से हटा दिया।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x