Trending News

 जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकवादियों को मारने के एक दिन बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है, शुक्रवार शाम को शुरू हुई यह मुठभेड़ रविवार को कुलगाम के अखल क्षेत्र में फिर जारी की गई         पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के मामले में उम्रकैद, कोर्ट ने ₹11.50 लाख जुर्माना लगाया, जिसमें से ₹11.25 लाख पीड़िता को मिलेगा         भूकंप: पाकिस्तान में रविवार तड़के आया 4.8 तीव्रता का भूकंप, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने की पुष्टि, न्यू जर्सी के हैसब्रुक हाइट्स में 3.0 तीव्रता का भूकंप, 10:18 बजे शनिवार रात आया झटका, USGS ने दी जानकारी         PM मोदी ने काशी से जारी की PM किसान की 20वीं किस्त, 22 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन, कहा- महादेव को समर्पित करता हूं ऑपरेशन सिंदूर         चुनाव आयोग ने SIR के बाद जारी की बिहार की मतदाता सूची, नई सूची में 65.64 लाख नाम काटे गए, 7.89 करोड़ से घटकर 7.24 लाख हुई मतदाताओं की संख्या, 1 सितंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति         शाहरुख़ ख़ान को जवान और विक्रांत मेसी को 12वीं फेल के लिए नेशनल अवार्ड, फिल्म कटहल को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवार्ड, रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड, द केरला स्टोरी के सुदीप्तो सेन को मिला बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड          9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव, आयोग ने किया ऐलान, 21 अगस्त नामांकन की अंतिम तिथि         तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक बना भारत, जापान को पछाड़ा, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए सौर ऊर्जा उत्पन्न करने में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है         केंद्रीय कैबिनेट निर्णय: NCDC के लिए 2 हजार रुपए के फंड की मंजूरी, PMKSY के लिए 6,520 करोड़ रुपए की स्वीकृति, 4 रेलवे लाइनों के लिए 11,168 करोड़ रुपए की मंजूरी       

म्हात्रे ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारत Under-19 क्रिकेट टीम के कप्तान, विहान उपकप्तान

भारत की अंडर 19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला वन डे मैच 21 सितंबर को, दूसरा वन डे मैच 24 सितंबर को और तीसरा व आखिरी वन डे मैच 26 सितंबर को इयान हीली स्टेडियम, नॉर्थ में खेलेगी।

मुंबई के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत की Under-19 टीम ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन वन डे क्रिकेट मैचों के साथ दो चार चार दिन के यूथ टेस्ट मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। मात्र 14 बरस की उम्र में आइपीएल में शतक जड़ धमाल मचाने के बाद अभी हाल ही में भारत अंडर 19 टीम के इंग्लैंड दौरे पर भी दमदार प्रदर्शन करने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी भी टीम में होंगे जबकि पंजाब के विहान मल्होत्रा को 17 सदस्यीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

भारत की अंडर 19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला वन डे मैच 21 सितंबर को, दूसरा वन डे मैच 24 सितंबर को और तीसरा व आखिरी वन डे मैच 26 सितंबर को इयान हीली स्टेडियम, नॉर्थ में खेलेगी। भारत अंडर 19 टीम इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ पहला यूथ टेस्ट 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक और दूसरा व आखिरी यूथ टेस्ट में 7 से 10 अक्टूबर तक खेलेगी।

भारत अंडर 19 टीम अभी हाल ही में इंग्लैंड का कामयाब दौरा कर स्वदेश लौटी है। आयुष म्हात्रे की अगुआई में इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारत अंडर 19 टीम के सदस्य रहे मौल्यराज सिंह चावड़ा, युद्धजीत गुहा (अब स्टैंडबाय), प्रणव राघवेंद्र व मोहम्मद इनान को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे लिए टीम मे जगह नहीं दी  गई है। म्हात्रे इंग्लैड अंडर 19 के
खिलाफ ड्रॉ रही यूथ टेस्ट सीरीज में शतक सहित 340 रन बना रन बनाने में शीर्ष पर रहे थे लेकिन इसमें वैभव रघुवंशी नकाम रहे थे।

भारत अंडर 19 टीम ने पांच वन डे मैचों की ये सीरीज 3-2 से जीती थी और इसमें वैभव सूर्यवंशी ने पांच पारियों में एक तूफानी शतक सहित सबसे ज्यादा 355 रन बनाए थे। जबकि तेज गेंदबाज आर एस अंबरीश ने यूथ टेस्ट मे रफ्तार के साथ धार दिखा छह विकेट चटकाए थे।

भारत की ऑस्ट्रेलिया में जाने वाली अंडर 19 टीम में विकेटकीपर बल्लबाज हरवंश सिंह पंगालिया और ऑफ स्पिनर अनमोल जीत सिंह को शामिल किया गया है जबकि नमन पुषपक अेर डी दीपेश ने भी टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गुहा, लक्ष्मण, अलंकृत रपवेल और अर्णव बग्गा भारत अंडर 19 टीम में स्टैंडबाय होंगे

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारत अंडर 19 क्रिकेट टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभ।व सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू(विकटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक,हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उद्धव मोहन, अमन चौहान।

स्टैंड बाय : युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण, बी के किशोार, अलंकृत रपोले, अर्णव बग्गा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x