Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

म्हात्रे ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारत Under-19 क्रिकेट टीम के कप्तान, विहान उपकप्तान

भारत की अंडर 19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला वन डे मैच 21 सितंबर को, दूसरा वन डे मैच 24 सितंबर को और तीसरा व आखिरी वन डे मैच 26 सितंबर को इयान हीली स्टेडियम, नॉर्थ में खेलेगी।

मुंबई के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत की Under-19 टीम ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन वन डे क्रिकेट मैचों के साथ दो चार चार दिन के यूथ टेस्ट मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। मात्र 14 बरस की उम्र में आइपीएल में शतक जड़ धमाल मचाने के बाद अभी हाल ही में भारत अंडर 19 टीम के इंग्लैंड दौरे पर भी दमदार प्रदर्शन करने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी भी टीम में होंगे जबकि पंजाब के विहान मल्होत्रा को 17 सदस्यीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

भारत की अंडर 19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला वन डे मैच 21 सितंबर को, दूसरा वन डे मैच 24 सितंबर को और तीसरा व आखिरी वन डे मैच 26 सितंबर को इयान हीली स्टेडियम, नॉर्थ में खेलेगी। भारत अंडर 19 टीम इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ पहला यूथ टेस्ट 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक और दूसरा व आखिरी यूथ टेस्ट में 7 से 10 अक्टूबर तक खेलेगी।

भारत अंडर 19 टीम अभी हाल ही में इंग्लैंड का कामयाब दौरा कर स्वदेश लौटी है। आयुष म्हात्रे की अगुआई में इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारत अंडर 19 टीम के सदस्य रहे मौल्यराज सिंह चावड़ा, युद्धजीत गुहा (अब स्टैंडबाय), प्रणव राघवेंद्र व मोहम्मद इनान को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे लिए टीम मे जगह नहीं दी  गई है। म्हात्रे इंग्लैड अंडर 19 के
खिलाफ ड्रॉ रही यूथ टेस्ट सीरीज में शतक सहित 340 रन बना रन बनाने में शीर्ष पर रहे थे लेकिन इसमें वैभव रघुवंशी नकाम रहे थे।

भारत अंडर 19 टीम ने पांच वन डे मैचों की ये सीरीज 3-2 से जीती थी और इसमें वैभव सूर्यवंशी ने पांच पारियों में एक तूफानी शतक सहित सबसे ज्यादा 355 रन बनाए थे। जबकि तेज गेंदबाज आर एस अंबरीश ने यूथ टेस्ट मे रफ्तार के साथ धार दिखा छह विकेट चटकाए थे।

भारत की ऑस्ट्रेलिया में जाने वाली अंडर 19 टीम में विकेटकीपर बल्लबाज हरवंश सिंह पंगालिया और ऑफ स्पिनर अनमोल जीत सिंह को शामिल किया गया है जबकि नमन पुषपक अेर डी दीपेश ने भी टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गुहा, लक्ष्मण, अलंकृत रपवेल और अर्णव बग्गा भारत अंडर 19 टीम में स्टैंडबाय होंगे

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारत अंडर 19 क्रिकेट टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभ।व सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू(विकटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक,हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उद्धव मोहन, अमन चौहान।

स्टैंड बाय : युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण, बी के किशोार, अलंकृत रपोले, अर्णव बग्गा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x