करीब साढ़े छह फुट लंबे स्ट्राइकर अरिजित सिंह हुंडल के नेतृत्व में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम बर्लिन (जर्मनी) में 21 से 25 जून तक होने वाले आगामी चार देशों के जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में शिरकत करेगी। चार देशों के इस जूनियर टूर्नामेंट में मेजबान जर्मनी, भारत, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शिरकत करेगी। टूर्नामेंट के प्रारूप के मुताबिक सभी चारों टीमें एक ही राउंड के पूल में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें स्थान निर्धारण मैच खेलेगी।
चार देशों का यह जूनियर हॉकी टूर्नामेंट भारत में 28 नवंबर से 10 दिसंबर, 2025 तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयारी का मंच साबित होगा। भारत के पास कप्तान अरिजित हुंडल, गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह के रूप में ऐसी अग्रिम पंक्ति है जिसके पास धार के साथ रफ्तार भी है।
भारत की जूनियर टीम के कप्तान के रूप में अरिजित हुंडल ने बतौर स्ट्राइकर अपनी धार से बहुत प्रभावित किया है। जबकि उपकप्तान आमिर अली बतौर फुलबैक टीम के रक्षण की अहम कड़ी हैं। चार देशों के जूनियर टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :
गोलरक्षक : बिक्रमजीत सिह, विवेक लाकरा।
रक्षा पंक्ति : आमिर अली (उपकप्तान), तलेम प्रियब्रत, शारदा नंद तिवारी, सुपील पीबी, अनमोल एक्का रोहित, रवनीत सिंह, सुखविंदर।
मध्य पंक्ति : अंकित पाल, रोशन कुजूर, रोहित कुल्लू, थुनाओ जम इंगलेम्बा लुआंग, अद्रोइत एक्का, जीत पाल।
अग्रिम पंक्ति : अरिजित सिंह हुंडल (कप्तान), गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, अजित यादव।
आदर्श (गोलरक्षक), प्रशांत बारला (फुलबैक), चंदन यादव (मिडफील्डर) और मोहम्मद कुनैन दाद (स्ट्राइकर) के रूप में चार खिलाड़ियों को बतौर स्टैंडबाय चुना गया है।