Trending News

 इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग, इजरायल बोला- सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना हमारा लक्ष्य         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश की संभावनाएं         यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो पुत्रों सहित 6 लोगों की मौत, इको गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर         अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर, मालदीव की भी यात्रा करेंगे PM मोदी         बिहार को PM मोदी की सौगात, 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी. 40 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली क़िस्त की जारी, 12 हजार लोगों का कराया गया गृह प्रवेश       

अरिजित सिंह हुंडल होंगे चार देशों के जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में भारत के कप्तान

भारतीय जूनियर टीम जर्मनी, स्पेन अीर ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेलेगी, 21 से 25 जून तक बर्लिन में होगा टूर्नामेंट

करीब साढ़े छह फुट लंबे स्ट्राइकर अरिजित सिंह हुंडल के नेतृत्व में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम बर्लिन (जर्मनी) में 21 से 25 जून तक होने वाले आगामी चार देशों के जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में शिरकत करेगी। चार देशों के इस जूनियर टूर्नामेंट में मेजबान जर्मनी, भारत, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शिरकत करेगी। टूर्नामेंट के प्रारूप के मुताबिक सभी चारों टीमें एक ही राउंड के पूल में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें स्थान निर्धारण मैच खेलेगी।

चार देशों का यह जूनियर हॉकी टूर्नामेंट भारत में 28 नवंबर से 10 दिसंबर, 2025 तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयारी का मंच साबित होगा। भारत के पास कप्तान अरिजित हुंडल, गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह के रूप में ऐसी अग्रिम पंक्ति है जिसके पास धार के साथ रफ्तार भी है।

भारत की जूनियर टीम के कप्तान के रूप में अरिजित हुंडल ने बतौर स्ट्राइकर अपनी धार से बहुत प्रभावित किया है। जबकि उपकप्तान आमिर अली बतौर फुलबैक टीम के रक्षण की अहम कड़ी हैं। चार देशों के जूनियर टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :

गोलरक्षक : बिक्रमजीत सिह, विवेक लाकरा।

रक्षा पंक्ति : आमिर अली (उपकप्तान), तलेम प्रियब्रत, शारदा नंद तिवारी, सुपील पीबी, अनमोल एक्का रोहित, रवनीत सिंह, सुखविंदर।

मध्य पंक्ति : अंकित पाल, रोशन कुजूर, रोहित कुल्लू, थुनाओ जम इंगलेम्बा लुआंग, अद्रोइत एक्का, जीत पाल।

अग्रिम पंक्ति : अरिजित सिंह हुंडल (कप्तान), गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, अजित यादव।

आदर्श (गोलरक्षक), प्रशांत बारला (फुलबैक), चंदन यादव (मिडफील्डर) और मोहम्मद कुनैन दाद (स्ट्राइकर) के रूप में चार खिलाड़ियों को बतौर स्टैंडबाय चुना गया है।

YuvaSahakar Team

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x