राजस्थान पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य पुलिस विभाग ने कांस्टेबल सामान्य, ड्राइवर, बैंड और पुलिस संचार ऑपरेटर सहित कुल 9617 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 28 अप्रैल 2025 से 17 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
कैसे करें आवेदन
आवेदन विभाग की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगे। आवेदक ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से भी फॉर्म भर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद तीन दिन तक आवेदन में सुधार का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन करें और पात्रता की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।