अमूल डेयरी, आनंद के निदेशक मंडल के चुनाव 10 सितंबर को आनंद, खेड़ा और महिसागर जिलों के 12 ब्लॉकों में होंगे।
नामांकन पत्र 20 से 28 अगस्त तक (सार्वजनिक अवकाश छोड़कर) अमूल डेयरी कार्यालय और आनंद के उप कलेक्टर कार्यालय में भरे जा सकेंगे।
उम्मीदवारों की सूची 28 अगस्त को प्रकाशित होगी, जिसकी जांच 29 अगस्त को की जाएगी।
नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अगस्त होगी। इसके बाद अंतिम प्रत्याशियों की घोषणा होगी।
मतगणना 12 सितंबर को सुबह 9 बजे अमूल डेयरी में होगी।


