Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

IIFCO की स्वर्ण जयंती पर अमित शाह का बड़ा ऐलान, कहा- बीज अनुसंधान से खेती में आएगा नया युग

अमित शाह ने कहा कि IFFCO के पचास वर्ष, हमारी खेती, अनाज उत्पादन, ग्रामीण अर्थतंत्र और किसानों की समृद्धि को समर्पित रहे हैं। इसी प्रकार IFFCO के आगामी पचास वर्ष से सौ वर्षों तक की यात्रा खेती को आधुनिक, सबसे ज्यादा उत्पादक बनाकर, अपनी खेती की जमीन का सरंक्षण करने और पर्यावरण को बचाने के चार और उदेश्यों के साथ पूरी होगी।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि IFFCO की पचास वर्ष की गौरवशाली यात्रा ये दिखाती है कि जब कोओपरेटिव और कोर्पोरेट संस्कार मिलकर काम करते हैं तो कैसे अद्भुत परिणाम मिलते हैं।


Published: 11:41am, 09 Apr 2025

गुजरात के कलोल में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड (IIFCO) की स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत की और वहां एक नए बीज अनुसंधान केंद्र की नींव रखी। उन्होंने कहा कि यह केंद्र न केवल जमीन की उत्पादकता बढ़ाएगा, बल्कि ऐसे बीजों पर काम करेगा जो कम पानी और खाद में ज्यादा उपज दें और पौष्टिकता भी बढ़ाएं। इसके साथ-साथ यह केंद्र पुराने पारंपरिक बीजों के संरक्षण का भी काम करेगा।

यह समारोह 6 अप्रैल को हुआ जिसमे गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि IIFCO की 50 साल की यात्रा इस बात का उदाहरण है कि जब सहकारिता की भावना और आधुनिक तकनीक मिलती है, तो बड़े बदलाव आते हैं। उन्होंने कहा कि भारत आज खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर है और इसमें IIFCO की अहम भूमिका रही है।

शाह ने IIFCO द्वारा विकसित नैनो यूरिया और नैनो DAP जैसे उन्नत उर्वरकों की भी तारीफ की और कहा कि इससे भारत ने दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई है। उन्होंने यह भी कहा कि आज जिस बीज अनुसंधान केंद्र की नींव रखी गई है, वह किसानों की समृद्धि में नई क्रांति लाएगा।

इस मौके पर अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सहकारिता क्षेत्र में शुरू की गई 62 नई पहलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि त्रिभुवनदास पटेल के नाम पर बनाई गई सहकारी विश्वविद्यालय अब ‘पैक्स से एपेक्स’ तक की पढ़ाई को डिजिटल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जोड़ने का काम करेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय के नामकरण को लेकर कुछ विपक्षी नेताओं की टिप्पणियों का भी जवाब दिया, जिन्होंने IRMA के संस्थापक डॉ. वर्गीज कुरियन का नाम नजरअंदाज किए जाने की बात कही थी।

भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए शाह ने बताया कि IIFCO अब जैविक और नैनो उर्वरकों के साथ पर्यावरण के प्रति संवेदनशील खेती को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x