Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

सहकारिता विश्वविद्यालय में सभी भाषाओं में होगी पढ़ाईः कृष्णपाल गूजर

त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए व्यापक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म और प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगा। यह विश्वविद्यालय संबद्ध सहकारी संस्थानों और प्रशिक्षण केंद्रों की शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधियों को एकीकृत, समन्वित और मानकीकृत करने के लिए एक शीर्ष निकाय के रूप में कार्य करेगा।

विश्वविद्यालय का उद्देश्य सहकारी क्षेत्र की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए योग्य और प्रशिक्षित जनशक्ति प्रदान करना है।


Published: 12:35pm, 13 Mar 2025

भारत सरकार देश में सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है। गुजरात के आणंद जिले में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट (IRMA) के कैंपस में नया सहकारिता विश्वविद्यालय बनेगा। इरमा पहले की तरह काम करता रहेगा। IRMA कैंपस में बनने जा रहे इस विश्वविद्यालय का नाम त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय होगा। यह विश्वविद्यालय सहकारी क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा प्रदान करेगा, साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं सहित सभी भाषाओं में पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराएगा।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल ने लोकसभा में द्रमुक सांसद डीएम काथिर आनंद के सवाल के जवाब में बताया कि त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय में नए लोगों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ सहकारी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा।

वहीं, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह विश्वविद्यालय “सहकार से समृद्धि” के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए बनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य सहकारी क्षेत्र के लिए योग्य और प्रशिक्षित जनशक्ति तैयार करना, सहकारी समितियों के कर्मचारियों और बोर्ड सदस्यों की क्षमता बढ़ाना, सहकारी अनुसंधान को प्रोत्साहन देना और वैश्विक उत्कृष्टता के मानकों को हासिल करना है।

अमित शाह ने बताया कि विश्वविद्यालय का संचालन एक शासी बोर्ड के जरिए होगा, जिसकी अध्यक्षता कुलाधिपति करेंगे। इसके अलावा, कुलपति की अध्यक्षता में एक कार्यकारी परिषद होगी, जो मुख्य कार्यकारी निकाय के रूप में काम करेगी। विश्वविद्यालय में डेयरी, मत्स्य पालन, ग्रामीण ऋण और सहकारी वित्त जैसे क्षेत्रों के लिए विशेष स्कूल स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक स्कूल का नेतृत्व एक डीन करेंगे, जो शैक्षणिक और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को संभालेंगे। साथ ही, हर स्कूल में एक सहकारी अध्ययन बोर्ड होगा।

यह विश्वविद्यालय आधुनिक तकनीक और ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देगा। यह संबद्ध सहकारी संस्थानों और प्रशिक्षण केंद्रों की शैक्षणिक व अनुसंधान गतिविधियों को एकीकृत और मानकीकृत करने वाला शीर्ष निकाय भी होगा।

सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद केंद्र सरकार ने सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद (एनसीसीटी) के माध्यम से सहकारी शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देना शामिल है। त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय इसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जो सहकारी शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और देश में सहकारिता आंदोलन को गति प्रदान करेगा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x