Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

शुभमन में हमने देखे नेतृत्व के गुण, यशस्वी और श्रेयस को करना होगा इंतजार: आगरकर

टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा में शुभमन गिल को उपकप्तान और सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे। यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली, जबकि जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई। यह टूर्नामेंट भारत के लिए अगले टी20 विश्व कप की तैयारी का महत्वपूर्ण कदम है।

भारतीय टीम की यूएई में 9 सितंबर से शुरू होने वाले टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए की गई घोषणा से साफ है कि अभिषेक शर्मा और संजू शर्मा पारी का आगाज करेंगे, जबकि अक्षर पटेल की बजाय उपकप्तान नियुक्त किए गए शुभमन गिल और कप्तान सूर्य कुमार यादव शीर्ष क्रम में खेलेंगे। मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने कहा, ‘हम शुभमन गिल में साफ तौर पर नेतृत्व के गुण देखते हैं और इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन हमारी उम्मीदों से भी बेहतर रहा। कप्तान के रूप में दबाव में ऐसा प्रदर्शन वाकई शानदार है। जहां तक यशस्वी के टीम में जगह न पाने की बात है तो मैं कहूंगा कि वह बस बदकिस्मत रहे।’

अजित आगरकर ने कहा, ‘हमने अभिषेक शर्मा को टीम में लिया है, जिन्होंने पिछले एक बरस से बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने के साथ वह गेंदबाजी भी कर लेते हैं। ऐसे में किसी को तो बाहर रहना पड़ा और यशस्वी को अब अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा। रही बात श्रेयस अय्यर को टीम में जगह न देने की, तो बताएं कि वह किसकी जगह टीम में आ सकते थे। न तो श्रेयस की गलती है, न तो हमारी। आप फिलहाल केवल 15 खिलाड़ियों की ही टीम चुन सकते थे और ऐसे में श्रेयस को इंतजार करना पड़ेगा।‘

हमारे लिए खुद को आंकने के लिए यह अच्छा टूर्नामेंट: सूर्य

भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टी20 एशिया कप के लिए टीम के चयन के बाद कहा, ‘शुभमन गिल अंतिम बार भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में टी20 विश्व कप के बाद तब खेले थे, जब टीम श्रीलंका गई थी और वह तब उपकप्तान थे। इसके बाद वे टेस्ट सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हो गए और उन्हें टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अब शुभमन गिल हमारी टी20 टीम में हैं। हम उन्हें टीम में शामिल कर खुश हैं।’

सूर्य कुमार यादव ने ने कहा कि हम 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद पहला बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे हैं। हमने टी20 विश्व कप के बाद तीन चार द्विपक्षीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज ही खेली हैं। हमारे लिए खुद को आंकने के लिए यह अच्छा टूर्नामेंट है। इसके बाद हमें अगले साल टी20 विश्व कप में अपने पहले मैच से पूर्व लगभग 20-22 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने हैं। ऐसे में मेरा मानना है कि हमारी यात्रा टी20 एशिया कप से ही शुरू होगी।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x