उत्तम सिंह, सेल्वाराज कंगराज और ब्लैक गॉवर्स के एक-एक गोल की बदौलत एकॉर्ड तमिलनाडु ड्रैगंस मंगलवार रात चेन्नै में जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब पर 3-2 से संघर्षपूर्ण जीत के साथ पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 में 3-2 से जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। पराजित सूरमा हॉकी क्लब के लिए मनिंदर सिंह और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में एक-एक गोल किया।
सूरमा हॉकी क्लब ने धैर्य से आगाज किया और उसके गोलरक्षक बेल्जियम के विंसेंट वनाश ने पहले क्वॉर्टर में तमिलनाडु ड्रैगंस के कप्तान अमित रोहिदास और स्ट्राइकर विक्टर वेगनेज के हमलों को रोका। दूसरे क्वॉर्टर में जोरदार संघर्ष देखने को मिला।
सेल्वाराज कंगराज ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले चंदन यादव द्वारा दाएं से मिले पास पर गेंद को संभालकर गोल कर तमिलनाडु ड्रैगंस का खाता खोला। तेजतर्रार स्ट्राइकर उत्तम सिंह ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले डी के भीतर रिवर्स हिट से गोल कर तमिलनाडु ड्रैगंस की बढ़त 2-0 कर हाफ टाइम तक उसे 2-0 की बढ़त दिला दी।
सूरमा हॉकी क्लब तीसरे क्वॉर्टर में बराबरी पाने के मकसद से उतरा। आक्रामक सेंटर हाफ विवेक सागर प्रसाद ने मैच के 42वें मिनट में डी के भीतर गेंद पर तेज शॉट लगाया, लेकिन तमिलनाडु ड्रैगंस के गोलरक्षक डेविड हॉर्ट ने मुस्तैदी दिखाकर उनके शॉट को रोककर अपनी टीम पर आया खतरा टाल दिया।
तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पहले तमिलनाडु ड्रैगंस के नाथन एफ्रामस के गोल को बैक-स्टिक के चलते अमान्य कर दिया गया। इस पर मिली गेंद को सूरमा हॉकी क्लब के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने संभाला और मनिंदर सिंह की ओर बढ़ाया। मनिंदर सिंह ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया।
सूरमा हॉकी क्लब ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में भी लय बरकरार रखी। खेल के रुख के उलट टॉम क्रेग ने जोरदार फर्राटा लगाया और उनसे डी के भीतर ब्लैक गॉवर्स ने गेंद संभालकर गोल कर तमिलनाडु ड्रैगंस को 3-1 से आगे कर दिया। सूरमा हॉकी क्लब के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने खेल खत्म होने से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 2-3 कर दिया।


