Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

अभिषेक के तूफानी अर्द्धशतक से बांग्लादेश को भी सुपर 4 में हरा कर भारत फाइनल में

भारत की जीत में कुलदीप,वरुण, अक्षर व तिलक ने स्पिन का जाल बुन बांटे 7 विकेट

बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लगातार दूसरे आतिशी अर्द्धशतक और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (3/18) और अनुभवी जसप्रीत बुमराह (2/18) की शानदार तेज गेंदबाजी की बदौलत अजेय भारत ने बांग्लादेश को दुबई में अपने दूसरे सुपर 4 मैच में बुधवार रात 41 रन से हरा कर शान से टी 20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने ग्रुप ए के तीनों मैच जीत शीर्ष पर रहने के बाद शुरू के अपने दोनों सुपर 4 मैच सहित लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। भारत अब फाइनल में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले सुपर 4 मैच के विजेता से भिड़ेगा जबकि श्रीलंका की टीम लगातार दो सुपर4 मैच हार कर खिताब की होड़ सृ बाहर हो गई। अब भारत का श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर 4 मैच महज औपचारिकता ही है।

लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द‘ मैच रहे  सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 37 गेंद पर पांच छक्कों व छह चौकों की मदद से 75 रन रन की तूफानी पारी और उपकप्तान   शुभमन गिल (29 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ 6.2ओवर में पहले विकेट के लिए 77 रन की तूफानी भागीदारी के साथ हार्दिक पांडया के तेज गेंदबाज तंजिद हसन के पारी की आखिरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में बाउंड्री पर सैफ हसन को कैच थमाने से पहले 29 गेंदों में एक छक्के और चार चौकों की मदद से 38 रन की बेशकीमती पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (3/18), मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (2/29), बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (1/37) और तिलक वर्मा (1/1)  की स्पिन चौकड़ी द्वारा बांटे सात विकेट और अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले अपने पहले ओवर में तंजीद हसन तमीम ( 1 रन, 3 गेंद  ) और चौथे व आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा 51 गेंद खेल कर पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 69 रन बना नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने वाले सलामी बल्लेबाज सैफ हसन के विकेट सहित दो विकेट लेकर बांग्लादेश को 19.3 ओवर में 127 रन पर समेट कर भारत को शानदार जीत दिलाई।

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर भारत की पारी का आतिशी पारी का आतिशी आगाज कर 6.2ओवर में 77 रन की पहले विकेट की तूफानी भागीदारी की । भारत ने 12 वें 15 ओवर के बीच 17 रन जोड़ अभिषेक, कप्तान सूर्य कुमार यादव (5) और तिलक वर्मा (5)  के रूप में तीन विकेट 17 रन जोड़ कर तेज आगाज का लाभ गंवा दिया। अभिषेक का 12वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान सूर्य कुमार यादव के साथ एक तेज रन दौड़ने के फेर रनआउट होना संभवत: पारी का निर्णायक मोड़ रहा। बांग्लादेश ने चुस्त फील्डिंग कर कम से कम 15 रन बचाए। भारत के खासतौर पर अभिषेक के तूफानी आगाज  के बाद लेग स्पिनर रिशद हुसैन (2/27) ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल को बाउड्री पर बड़े स्ट्रोक के लिए ललचा कर तंजीम के हाथों कैच उनकी खतरनाक होती  भागीदारी को तोड़ा। स्पिनरों के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी की छवि के लिए तीसरे नंबर पर भेजे गए शिवम दुबे (2 रन, 3 गेंद) लेग स्पिनर रिशद हुसैन की गेंद को उड़ाने के फेर में लॉन्ग ऑन पर तोहीद हृदय के हाथों लपके गए और भारत ने अपना दूसरा विकेट 8.1ओवर में 83 रन के स्कोर पर खो दिया। अभिषेक शर्मा ने इससे पहले ऑफ स्पिनर सैफ हसन की गेंद को मिड विकेट  पर खेल कर एक रन दौड़ कर 25 गेंद खेल कर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से अपना मौजूदा टूर्नामेंट का लगातार दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया।

भारत ने शुरू के दस आवर में दो विकेट पर 96 रन बनाए तब अभिषेक शर्मा चार छक्कों और 5 चौकों की मदद से 32 गेंद खेल कर 60 और कप्तान सूर्य कुमार यादव छह गेंद खेल कर तीन रन बना कर क्रीज पर थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन के दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ने एक छक्का और एक चौका जड़ा और भारत ने पारी के 11 वें ओवर में 16 रन बनाए।  कप्तान सूर्य कुमार यादव (5 रन, 11 गेंद) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की ऑफ कटर को हल्के से बैकवर्ड पॉइंट पर खेल कर एक रन के लिए दौड़े लेकिन रिशद हुसैन ने तेजी से गेंद को विकेट पर मार कर अभिषेक शर्मा (75) को रनआउट कर दिया और भारत ने तीसरा और सबसे अहम विकेट 12 वें ओवर की पहली ही गेंद पर 112 रन पर खो दिया और इसी ओवर की आखिरी ऑफ कटर गेंद लेग पर पड़ कर बाहर निकलती लगी और विकेटकीपर जाकेर अली ने इसे लपका लेकिन अंपायर ने इस पर आउट नहीं दिया लेकिन रिप्ले में साफ था की गेंद बल्ले को लग कर गई है और भारत ने चौथा विकेट 12 वें 114 रन पर खोकर तेज शुरुआत का लाभ बहुत हद तक गंवा दिया। तिलक वर्मा (5 रन, 7 गेंद) ने तेज गेंदबाज तंजिम हसन साकिब की धीमी गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिड विकेट पर सैफ हसन को कैच थमा दिया और भातर 14.3 ओवर में पांचवां विकेट 129 पर गंवा संकट में फंस गया। कर खो कर तज अैर बढ़िया आगाज का लाभ गंवा दिया। हार्दिक पांडया ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के तीसरे और पारी के 17 वें ओवर की चौथी गेंद प चौका जड़ा और भारत द्वारा 22 गेंद के बाद जड़ा पहला चौका था।तंजिम हसन शाकिब के चौथे व पारी के 18 वें ओवर में हार्दिक पांडया ने दो चौके जड़ने और इसमें भारत ने 14 रन बनाए।

जवाब में सलामी बल्लेबाज सैफ हसन के तूफानी अर्द्धशतक जड़ा लेकिन दूसरे छोर से थोड़े थोड़े अंतराल के बाद  विकेट निकाल कर भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर दबाव बना रखा। जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में बाएं हाथ के तंजीद हसन तमीम ( 1 रन, 3 गेंद  )धीमी गेंद पर मिडविकेट पर शिवम दुबे को कैच करा बांग्लादेश को चार रन पर ही पहला झटका दिया।

परवेज हुसैन एमोन (21 रन, 19 गेंद, एक छकका, 2 चौके) ने बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के पहले ही ओवर की बहुत तेजी से गेंद को उड़ाने गए और मिड विकेट पर अभिषेक शर्मा ने कैच लपक कर उन्हें आउट किया और बांग्लादेश ने दूसरा विकेट 46 रन पर खाश दिया। तौहीद हृदय (7) के पारी के दसवें और अक्षर पटेल के दूसरे ओवर की फ्लाइटड गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑनपर अभिषेक शर्मा के हाथों लपके गए और बांग्लादेश ने 65 रन पर तीसरा और स्कोर में नौ रन अर जुड़े कि  मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शमीम हुसैन को 11 वें ओवर में बोल्ड कर दिया कर दिया चोटिल लिटन दास की जगह कप्तानी कर रहे जाकेर अली (4) को 13 वें ओवर सीधे थ्रो से भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने रनआउट कर दिया और बांग्लादेश ने पांचवां विकेट 87 रन पर खो दिया। मोहम्मद सेफुदीन(4) ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद को उड़ाने के फेर में तिलक वर्मा को लॉन्ग ऑन पर कच दे बेठे और बांग्लादेश ने छठा विकेट 16 वें ओवर में 109 रन पर खो दिया। कुलदीप यादव ने अपने चौथे और पारी के 17 वें ओवर की पहली गेंद पर रिशद हुसैन(2) को मिड विकेट पर तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया और अगली गेंद पर तंजिम हसन शकीब (0) को बोल्ड कर दिया बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर  112 रन कर उसे हार की ओर धकेल दिया।

सैफ हसन पारी के 18 वें और जसप्रीत बुमराह के चौथे व आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में लॉन्ग ऑनदपर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे और बांग्लादेश ने नौवां विकेट 116 रन खो दिया। बाएं हाथ के स्पिनर तिलक वर्मा ने मैच के आखिरी ओवर की तीसरी गेद पर मुस्तफिजुर रहमान (6 रन, एक चौका) को अक्षर पटेल के हाथों लॉन्ग ऑन पर कैच कर बांग्लादेश की पारी समेट भारत को जीत दिला फाइनल में पहुंचा दिया।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x