गुजरात राज्य सहकारी संघ द्वारा अहमदाबाद में आयोजित युवा सम्मेलन 2025 का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर इफको के अध्यक्ष एवं सहकारिता क्षेत्र के वरिष्ठ नेता दिलीप संघाणी विशेष रूप से उपस्थित रहे और युवाशक्ति के साथ सार्थक संवाद किया।
सम्मेलन में गुजरात राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष घनश्यामभाई अमीन, आदिजाति विकास मंत्री नरेशभाई पटेल, गणपत विश्वविद्यालय के प्रमुख गणपतभाई पटेल, सुनीलभाई चौधरी, प्रेरक वक्ता संजयभाई रावल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दिलीप संघाणी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए सहकारिता मंत्रालय का गठन सहकारी आंदोलन के लिए ऐतिहासिक कदम है, जिसका दायित्व केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कुशलतापूर्वक निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “सहकार से समृद्धि” का संकल्प तभी साकार होगा जब देश की विशाल युवाशक्ति सहकारिता से जुड़ेगी।
संघाणी ने कहा कि भारत विश्व का सबसे अधिक युवा जनसंख्या वाला देश है और यदि यह युवा शक्ति सहकारी आंदोलन से जुड़ती है, तो राष्ट्र निर्माण को नई दिशा और गति मिलेगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सहकारी संस्थाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।


