Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

भारत और श्रीलंका के बीच दिसंबर में पांच टी 20 मैचों की सीरीज भारत में

पांच टी 20 मैचों की सीरीज के शुरू के दो मैच विशाखापट्टनम में  21 व  23 दिसंबर को और बाद के तीन मैच तिरुवनंतपुरम में 26 दिसंबर, 28 दिसंबर व 30 दिसंबर को खेले जाएंगे

भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमें 21 से 30 दिसंबर तक भारत में पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज खेलेगी। पांच टी 20 मैचों की सीरीज के शुरू के दो मैच विशाखापट्टनम में  21 व  23 दिसंबर को और बाद के तीन मैच तिरुवनंतपुरम में 26 दिसंबर, 28 दिसंबर व 30 दिसंबर को खेले जाएंगे। भारत में डब्ल्यूपीएल 9 जनवरी से नवी मुंबई में होगी और इसका बाद दूसरा चरण वड़ोदरा में होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में होने वाली तीन वन डे और और तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज के रद्द होने के बाद श्रीलंका के खिलाफ इस पांच  टी 20 मैचों की सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की गई।  भारत और श्रीलंका के बीच पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज अगले साल 12 जून से इंग्लैंड में होने वाले महिला टी 20 क्रिकेट विश्व कप  की तैयारियों के लिए अहम है। भारत और श्रीलंका की टीमें आखिरी बार वन डे महिला विश्व कप के पहले मच मे2 30 सितंबर को भिड़ी थी और दानों के बीच पिछला टी 20 मैच अकटूबर 2024 में टी 20 विश्व कप में खेला गया था

भारत की महिला क्रिकेट टीम डब्ल्यूपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी मर्च में तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने जाएगी।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x