सहकारिता मंत्रालय के अधीन संस्थान वैकुंठ मेहता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट (VAMNICOM), पुणे और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव डेवलपमेंट (NICD), श्रीलंका के बीच 23 जनवरी 2026 को सहकारी शिक्षा और क्षमता निर्माण को मजबूत करने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
यह समझौता नई दिल्ली स्थित अटल अक्षय ऊर्जा भवन में संपन्न हुआ। MoU पर VAMNICOM की ओर से निदेशक सुवा कांत मोहंती और एनआईसीडी की ओर से श्रीलंका के व्यापार, वाणिज्य, खाद्य सुरक्षा एवं सहकारी विकास मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार तथा एनआईसीडी के निदेशक/बोर्ड सदस्य शांथा जयरत्ने ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सहकारिता मंत्रालय के सचिव आशीष कुमार भूटानी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस साझेदारी का उद्देश्य दोनों देशों के बीच अकादमिक आदान-प्रदान, संयुक्त शोध और प्रशिक्षण गतिविधियों को बढ़ावा देना है। यह पहल सहकारी क्षेत्र को विशेष शिक्षा, अनुसंधान और पेशेवर विकास के माध्यम से सशक्त बनाने की त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय (TSU) की परिकल्पना के अनुरूप है।
समझौते के तहत शिक्षण, शोध, परामर्श, ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (ToT) कार्यक्रम, पाठ्यक्रम विकास, फैकल्टी एक्सचेंज और संयुक्त शैक्षणिक पहलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इनमें कोऑपरेटिव बैंकिंग एवं फाइनेंस में हायर नेशनल डिप्लोमा (HND), बीबीए (BBA) तथा एग्री-बिजनेस में बीबीए जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
यह पहल भारत और श्रीलंका दोनों देशों में सहकारी संस्थाओं और नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


