मिजोरम में एनडीडीबी, मिजोरम सरकार और मिजोरम मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड (MULCO) के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर के अवसर पर, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के अध्यक्ष मीनेश शाह ने आइजोल स्थित मिजोरम मिल्क यूनियन कार्यालय का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने यूनियन से जुड़े दुग्ध उत्पादकों, निदेशक मंडल के सदस्यों तथा फोडर प्लस एफपीओ से जुड़े किसानों के साथ विस्तृत संवाद किया। बातचीत के दौरान किसानों ने पशु प्रजनन सेवाओं, चारे की उपलब्धता, इनपुट लागत और दूध के मूल्य जैसे अहम मुद्दों पर अपने विचार और समस्याएं साझा कीं।

मीनेश शाह ने किसानों को आश्वस्त किया कि एनडीडीबी मिजोरम के लिए एक समग्र डेयरी विकास योजना के माध्यम से राज्य के दुग्ध क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सहकारी डेयरी किसानों की आय बढ़ाने के लिए किसानों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया और राज्य में डेयरी विकास के लिए एनडीडीबी के निरंतर सहयोग को दोहराया।
मिजोरम मिल्क यूनियन के अध्यक्ष ने एनडीडीबी द्वारा दिए जा रहे सतत सहयोग की सराहना की और विश्वास जताया कि एनडीडीबी के तकनीकी मार्गदर्शन में MULCO को पूर्वोत्तर भारत की एक अग्रणी डेयरी सहकारी संस्था के रूप में विकसित किया जा सकता है।


