Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

मिजोरम दौरे के दौरान NDDB अध्यक्ष मीनेश शाह ने मिजोरम मिल्क यूनियन के किसानों से किया संवाद

इस दौरान उन्होंने यूनियन से जुड़े दुग्ध उत्पादकों, निदेशक मंडल के सदस्यों तथा फोडर प्लस एफपीओ से जुड़े किसानों के साथ विस्तृत संवाद किया

Published: 12:08pm, 24 Jan 2026

मिजोरम में एनडीडीबी, मिजोरम सरकार और मिजोरम मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड (MULCO) के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर के अवसर पर, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के अध्यक्ष मीनेश शाह ने आइजोल स्थित मिजोरम मिल्क यूनियन कार्यालय का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने यूनियन से जुड़े दुग्ध उत्पादकों, निदेशक मंडल के सदस्यों तथा फोडर प्लस एफपीओ से जुड़े किसानों के साथ विस्तृत संवाद किया। बातचीत के दौरान किसानों ने पशु प्रजनन सेवाओं, चारे की उपलब्धता, इनपुट लागत और दूध के मूल्य जैसे अहम मुद्दों पर अपने विचार और समस्याएं साझा कीं।

मीनेश शाह ने किसानों को आश्वस्त किया कि एनडीडीबी मिजोरम के लिए एक समग्र डेयरी विकास योजना के माध्यम से राज्य के दुग्ध क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सहकारी डेयरी किसानों की आय बढ़ाने के लिए किसानों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया और राज्य में डेयरी विकास के लिए एनडीडीबी के निरंतर सहयोग को दोहराया।

मिजोरम मिल्क यूनियन के अध्यक्ष ने एनडीडीबी द्वारा दिए जा रहे सतत सहयोग की सराहना की और विश्वास जताया कि एनडीडीबी के तकनीकी मार्गदर्शन में MULCO को पूर्वोत्तर भारत की एक अग्रणी डेयरी सहकारी संस्था के रूप में विकसित किया जा सकता है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x