कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने सूरतगढ़ स्थित अपने कृषक भारती सेवा केंद्र में जैव-उर्वरक संवर्धन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान मृदा परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई तथा कृभको के जैव-उर्वरक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें 600 से अधिक किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेंद्र कुमार, उत्तर भारत के उप महाप्रबंधक कृभको ने कृषक भारती सेवा केंद्रों की किसानों के लिए उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने किसानों के प्रति कृभको की जिम्मेदारी, मृदा स्वास्थ्य के महत्व और टिकाऊ कृषि के लिए जैव-उर्वरकों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लखविंदर सिंह, कृभको सामान्य निकाय प्रतिनिधि सदस्य ने की। उन्होंने सहकारी संस्थाओं को मजबूत करने और प्राथमिक सहकारी समितियों को सशक्त बनाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे किसानों के कल्याण को नई दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि अनुसंधान केंद्रों तथा अन्य संबंधित संस्थानों के अधिकारी और विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन और जैव-उर्वरकों के लाभों के प्रति जागरूक किया गया।


