इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (आईसीए) यूथ कमेटी के अध्यक्ष हर्ष संघाणी ने अहमदाबाद में आयोजित कनेक्टएक्स कार्यक्रम में पैनलिस्ट के रूप में भाग लिया। इस सत्र के दौरान उन्होंने युवाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स के लिए सहकारी मॉडल की परिवर्तनकारी क्षमता पर अपने विचार साझा किए।
पैनल चर्चा में हर्ष संघाणी ने कहा कि सहकारी मॉडल ग्रामीण उद्यमिता के लिए एक मजबूत विकास इंजन के रूप में काम कर सकता है, जो समावेशन, सततता और साझा स्वामित्व को बढ़ावा देता है। उन्होंने जोर दिया कि जब विचार और उद्देश्य एक साथ आते हैं, तो सार्थक प्रभाव स्वतः उत्पन्न होता है। साथ ही उन्होंने भविष्य के लिए तैयार पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में प्रतिस्पर्धा की बजाय सहयोग को अधिक महत्वपूर्ण बताया।
इस सत्र में नवाचारकर्ताओं, युवा उद्यमियों और स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े विभिन्न हितधारकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान युवा नेतृत्व, सहकारी आंदोलन, ग्रामीण नवाचार और स्टार्टअप इकोसिस्टम जैसे विषयों पर सार्थक संवाद हुआ।
हर्ष संघाणी की भागीदारी ने यह रेखांकित किया कि सहकारी संस्थाएं किस प्रकार समावेशी विकास को आगे बढ़ाने के साथ-साथ युवाओं को अपने उद्यमों का स्वामित्व लेने के लिए सशक्त बना सकती हैं।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने भारत के उभरते नेतृत्व के लिए सहयोगात्मक और टिकाऊ व्यावसायिक भविष्य को आकार देने पर केंद्रित ऐसे संवादों के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।


