रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी भर्ती 2026 की आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। पहले यह प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से शुरू होनी थी, लेकिन अब संशोधित शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2026 से शुरू होंगे। उम्मीदवार 02 मार्च 2026 रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के तहत रेलवे के विभिन्न जोनों और विभागों में लगभग 22,000 पद भरे जाएंगे।
आरआरबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में उम्मीदवारों को आवेदन से पहले आधार कार्ड की जानकारी अपडेट कराने की सलाह दी है। आधार में नाम, जन्मतिथि, फोटो और बायोमेट्रिक विवरण 10वीं के प्रमाण पत्र से मेल खाने चाहिए, ताकि भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो।
ग्रुप डी में सबसे अधिक रिक्तियां इंजीनियरिंग विभाग में हैं, जिनमें ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-4 के 11,000 पद शामिल हैं। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे।
उम्मीदवार आवेदन और भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर नजर बनाए रखें।


