जम्मू और कश्मीर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने कॉन्स्टेबल के कुल 1815 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2026 तय की गई है।
उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है, जबकि अधिकतम आयु 28 वर्ष तक रखी गई है।
आवेदन शुल्क के तहत सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) शामिल होंगी। लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और गलत उत्तर पर एक-चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और सभी जरूरी जानकारियां भरकर फॉर्म सबमिट करना होगा।


