केंद्र सरकार ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के शीर्ष नेतृत्व में अहम बदलाव करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर को आईटीबीपी का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के तहत की गई है।
आदेश के अनुसार, शत्रुजीत सिंह कपूर 31 अक्टूबर 2026 तक, यानी अपनी सेवानिवृत्ति की तिथि तक, आईटीबीपी के महानिदेशक के रूप में कार्य करेंगे। आईपीएस के 1990 बैच के अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर वर्तमान में अपने कैडर राज्य हरियाणा में कार्यरत हैं। वे प्रशासनिक, पुलिसिंग और रणनीतिक प्रबंधन के क्षेत्र में व्यापक अनुभव रखते हैं।
इससे पहले शत्रुजीत सिंह कपूर हरियाणा सरकार में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। दिसंबर 2025 में उन्हें डीजीपी पद से कार्यमुक्त किए जाने के बाद उनकी नई केंद्रीय तैनाती का इंतजार किया जा रहा था, जो अब आईटीबीपी के रूप में सामने आई है। इसके अतिरिक्त वे हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, पंचकूला के चेयरमैन की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
वहीं, आईटीबीपी के मौजूदा महानिदेशक प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। पश्चिम बंगाल कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार 30 सितंबर 2030 तक, यानी अपनी सेवानिवृत्ति की तिथि तक, बीएसएफ के महानिदेशक पद पर कार्य करेंगे।


