राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) विश्व के सबसे बड़े खाद्य एवं पेय प्रदर्शनों में से एक GULFOOD 2026 में भाग लेगा। इस अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी के माध्यम से NAFED भारत की कृषि उपज की विविधता और मजबूती को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करेगा। आगंतुक दुबई एक्सपो सिटी स्थित दुबई एग्जीबिशन सेंटर में नॉर्थ हॉल-1, स्टैंड N1-C34, इंडिया पवेलियन में NAFED से संपर्क कर सकेंगे।
GULFOOD 2026 में NAFED कृषि और मूल्य संवर्धित (वैल्यू-एडेड) उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करेगा, जो भारत के सहकारी आधारित कृषि विपणन तंत्र को दर्शाती है। इस सहभागिता का उद्देश्य गुणवत्ता, सततता और ट्रेसेबिलिटी को उजागर करते हुए अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, व्यापारियों और नीति निर्माताओं के बीच भारतीय कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देना है।
NAFED की उपस्थिति के दौरान अनाज, दलहन, तिलहन और खाद्य उत्पादों के क्षेत्रों में सहयोग, साझेदारी और निर्यात संवर्धन के अवसरों की भी तलाश की जाएगी। वैश्विक हितधारकों के साथ संवाद के माध्यम से महासंघ भारतीय किसानों और सहकारी संस्थाओं के लिए नए बाजारों तक पहुंच को मजबूत करने का प्रयास करेगा।
यह पहल भारत के कृषि निर्यात को बढ़ाने और सहकारी नेतृत्व वाले विकास के माध्यम से वैश्विक खाद्य आपूर्ति श्रृंखला में देश की स्थिति को और सुदृढ़ करने के प्रति NAFED की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।


