उत्तर प्रदेश के देवरिया में आयोजित किसान मेले में राज्य के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कृभको (KRIBHCO) के स्टॉल का भ्रमण किया और कृषि जागरूकता व किसान-केंद्रित पहलों को बढ़ावा देने में सहकारी संस्था की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।
किसान मेले में लगे KRIBHCO स्टॉल पर उर्वरकों, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन और किसानों के लिए उपलब्ध सहायता सेवाओं से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। मंत्री ने स्टॉल पर मौजूद प्रतिनिधियों से संवाद किया और क्षेत्र में कृषि विकास तथा उत्पादकता बढ़ाने में सहकारी संस्थाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम के अंतर्गत KRIBHCO की ओर से एक सामाजिक दायित्व पहल भी की गई, जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए। इस पहल को उपस्थित लोगों ने सराहा और इसे सहकारी संस्था की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री का KRIBHCO स्टॉल पर गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित संगठन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया और कार्यक्रम के दौरान उनकी उपस्थिति रही।


