Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

नाबार्ड: टीकमगढ़ में एक दिवसीय सॉफ्टकोब प्रशिक्षण आयोजित

जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अनुपम पांडेय ने बैंकिंग कार्यप्रणाली पर व्याख्यान दिया तथा सॉफ्टकॉब प्रशिक्षण पहल की सराहना की

Published: 11:17am, 17 Jan 2026

नाबार्ड प्रायोजित सॉफ्टकॉब (SoftCoB) योजना के अंतर्गत बी-पैक्स (B-PACS) कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन बुधवार को सहकारी प्रशिक्षण केंद्र, नौगांव द्वारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मुख्यालय, टीकमगढ़ में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों एवं संसाधन व्यक्तियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। केंद्र के प्राचार्य शिरीष पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ, सीएचसीडीएस (CHCDS), सॉफ्टकॉब प्रशिक्षण योजना, राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 तथा मध्यप्रदेश सहकारिता नीति 2023 की गतिविधियों की जानकारी प्रतिभागियों को दी।

जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अनुपम पांडेय ने बैंकिंग कार्यप्रणाली पर व्याख्यान दिया तथा सॉफ्टकॉब प्रशिक्षण पहल की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने ई-पैक्स (e-PACS), मार्कफेड की गतिविधियाँ, पैक्स कंप्यूटरीकरण, लेखा-परीक्षा एवं लेखांकन, कृषि, उर्वरक प्रबंधन तथा एचडीएमसी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी।

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम) टीकमगढ़ मिर्ज़ा फैसल बेग ने नाबार्ड की विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला, पैक्स कंप्यूटरीकरण को लेकर प्रतिभागियों से फीडबैक प्राप्त किया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पैक्स प्रबंधकों एवं बैंक कर्मचारियों ने सहभागिता की। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x