नाबार्ड प्रायोजित सॉफ्टकॉब (SoftCoB) योजना के अंतर्गत बी-पैक्स (B-PACS) कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन बुधवार को सहकारी प्रशिक्षण केंद्र, नौगांव द्वारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मुख्यालय, टीकमगढ़ में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों एवं संसाधन व्यक्तियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। केंद्र के प्राचार्य शिरीष पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ, सीएचसीडीएस (CHCDS), सॉफ्टकॉब प्रशिक्षण योजना, राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 तथा मध्यप्रदेश सहकारिता नीति 2023 की गतिविधियों की जानकारी प्रतिभागियों को दी।
जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अनुपम पांडेय ने बैंकिंग कार्यप्रणाली पर व्याख्यान दिया तथा सॉफ्टकॉब प्रशिक्षण पहल की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने ई-पैक्स (e-PACS), मार्कफेड की गतिविधियाँ, पैक्स कंप्यूटरीकरण, लेखा-परीक्षा एवं लेखांकन, कृषि, उर्वरक प्रबंधन तथा एचडीएमसी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम) टीकमगढ़ मिर्ज़ा फैसल बेग ने नाबार्ड की विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला, पैक्स कंप्यूटरीकरण को लेकर प्रतिभागियों से फीडबैक प्राप्त किया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पैक्स प्रबंधकों एवं बैंक कर्मचारियों ने सहभागिता की। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।


