Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

स्टार्टअप इंडिया मिशन के एक दशक पूरे होने पर बोले पीएम मोदी, अब मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करें

पीएम मोदी ने बताया कि 10 साल पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे, जबकि आज इनकी संख्या 2 लाख से अधिक हो चुकी है

Published: 10:13am, 17 Jan 2026

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने पिछले दस वर्षों में डिजिटल और सेवा आधारित स्टार्टअप्स में बड़ी सफलता हासिल की है, लेकिन अब समय आ गया है कि स्टार्टअप इकोसिस्टम का अगला चरण मैन्युफैक्चरिंग और डीप-टेक इनोवेशन का हो। उन्होंने युवाओं से विश्व-स्तरीय गुणवत्ता वाले नए उत्पाद विकसित करने, अत्याधुनिक तकनीकों पर काम करने और भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग लीडर बनाने का आह्वान किया।

नई दिल्ली के भारत मंडपम में स्टार्टअप इंडिया पहल के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि करोड़ों युवाओं के सपनों और साहस की कहानी है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है और यह यात्रा अब अगले स्तर की मांग करती है।

पीएम मोदी ने बताया कि 10 साल पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे, जबकि आज इनकी संख्या 2 लाख से अधिक हो चुकी है। 2014 में जहां केवल 4 यूनिकॉर्न थे, वहीं आज करीब 125 सक्रिय यूनिकॉर्न भारत में काम कर रहे हैं। उन्होंने इसे युवाओं के आत्मविश्वास, जोखिम लेने की संस्कृति और नीतिगत समर्थन का परिणाम बताया।

प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि स्टार्टअप्स अब केवल ऐप्स या सेवाओं तक सीमित न रहें, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन, ड्रोन, स्पेस, डिफेंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में वैश्विक नेतृत्व का लक्ष्य रखें। उन्होंने कहा कि भारत की रणनीतिक और आर्थिक आत्मनिर्भरता में मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप्स की भूमिका निर्णायक होगी।

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि स्टार्टअप इंडिया ने देश में एक नई संस्कृति को जन्म दिया है, जहां अब छोटे शहरों, कस्बों और गांवों के युवा भी उद्यमिता की राह चुन रहे हैं। महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि 45 प्रतिशत से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स में कम से कम एक महिला निदेशक या भागीदार है।

पीएम मोदी ने सरकार द्वारा किए गए सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि जटिल कानूनों, इंस्पेक्टर राज और लंबी मंजूरियों को खत्म कर विश्वास आधारित व्यवस्था बनाई गई है। साथ ही, फंड ऑफ फंड्स, सीड फंड, क्रेडिट गारंटी और 1 लाख करोड़ रुपये की रिसर्च-डेवलपमेंट योजना जैसे कदमों से स्टार्टअप्स को वित्तीय और तकनीकी समर्थन दिया जा रहा है।

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों ने भारत की क्षमता साबित कर दी है और अब अगला दशक ऐसा होना चाहिए जिसमें भारत स्टार्टअप, मैन्युफैक्चरिंग और उभरती तकनीकों में वैश्विक ट्रेंड-सेटर बने। उन्होंने युवाओं को आश्वासन दिया कि सरकार उनके साहस, नवाचार और आत्मविश्वास के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x