Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

भारत अब न्यूजीलैंड से दूसरा वन डे अंतर्राष्ट्रीय भी जीत सीरीज जीतने उतरेगा

भारत पलटवार को बेताब न्यूजीलैंड से चौकस रहना होगा, विराट को राजकोट में रोकना न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी चुनौती, क्या आयुष बड़ोनी को अंतर्राष्ट्रीय करियर के आगाज का मौका मिलेगा ?

गर्दन में आई जकड़न से उबर कर नौजवान कप्तान शुभमन गिल और सदाबहार विराट कोहली के वड़ोदरा में पहले वन डे में जड़े अर्द्धशतकों की बदौलत चार विकेट से जीत के बाद भारत अब न्यूजीलैंड से राजकोट में बुधवार को दूसरा वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी जीत कर 2-0 की निर्णायक बढ़त के साथ तीन मैचों की सीरीज जीतने उतेरगा। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पिछले लगातार आठ वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड की टीम भारत से अब तक कोई भी वन डे सीरीज और टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है। वहीं पलटवार करने को बेताब न्यूजीलैंड से भारत को चौकस रहना होगा।न्यूजीलैंड की कोशिश  दूसरा वन अंतर्राष्ट्रीय जीत सीरीज में एक एक की बराबरी पाने की होगी। भारत ने वड़ोदरा में पहले  वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को हरा कर उसकी लगातार नौ जीत के सिलसिले को तोड़ दिया। न्यूजीलैंड को भारत के हाथों पहले मैच में हार के बावजूद यह संतोष हो सकता है कि उसने भारत मैच को अंतिम पूर्व ओवर तक खींचा। न्यूजीलैंड के कप्तान ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने ठीक ही कहा कि यदि पहले मैच में उन्होंने 20 रन और बनाए होते तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। पहले मैच में मात्र सात रन से शतक जड़ने से चूकने वाले विराट कोहली और अर्द्धशतक जड़ने वाले कप्तान शुभमन गिल, एक रन से अर्द्धशतक से चूकने वाले उपकप्तान श्रेयस के साथ रोहित शर्मा का राजकोट में बल्ला चला तो वह जीत के साथ 2-0 की निर्णायक बढ़त के साथ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज अपने नाम कर सकता है।

वड़ोदरा की तरह राजकोट का मौसम भी सुहाना है। वड़ोदरा में मैच में इतनी ओस नहीं गिरी थी कि गेंद को ग्रिप करना मुश्किल हो लेकिन ठंडे मौसम के चलते पिच कुछ तेज जरूर हो गई थी। आप यदि पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाते हैं तो फिर राजकोट में टॉस कोई बड़ा मसला नहीं होना चहिए क्योंकि आज टीमें थोड़ी औस की अभ्यस्त हो  चुकी हैं।  हेनरी निकोलस ने पहले वन डे में पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्द्ध शतक जड़ा और इससे ही विकेटकीपर मिचेल हे की न्यूजीलैंड की एकादश में जगह  बन पाई। लेग स्पिनर आदित्य अशोक की पहले वन डे में खासी धुनाई हुई और ऐसे में उनकी जगह बाएं हाथ के फिंगर स्पिनर जेडन लेनॉक्स को दूसरे वन डे में एकादश में शामिल करने की सच सकता है।

भारत को बुधवार को लगातार दूसरी जीत के साथ सीरीज अपने नाम करनी है तो उसे बढ़िया बल्लेबाजी के साथ चुस्त फील्डिंग भी करनी होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि पहले मैच में पैर की मांसपेशी में खिंचाव के बाद बाकी अंतिम दो वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों से बाहर ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की जगह शामिल किए गए दिल्ली के 26 बरस के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर आयुष बड़ोनी को क्या एकादश में शामिल कर भारत उन्हें अपने वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज करने का मौका देगा। भारत यदि बड़ोनी को एकादश में शामिल नहीं करता है तो उसके बाद तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी के रूप में एक और विकल्प है।

भारत के लिए एक और अच्छी बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पसलियों में लगी चोट से उबर कर वापसी करने वाले उपकप्तान श्रेयस अय्यर  मात्र एक रन से अर्द्धशतक चूकने के बाजवूद रंग में दिखे।  पहले वन डे में मात्र सात रन से शतक से चूकने वाले  भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के ‘ज्यादा इंतजार की बजाय से शुरू से प्रहार’ के नए अवतार में न्यूजीलैंड के लिए राजकोट में उन्हें रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगा। विराट तो खुद यह कह चुके हैं वह अब ज्यादा इंतजार के शुरू से प्रतिद्वंद्वी टीम पर हमला बोल प्रहार करने की नई सोच से बल्लेबाजी कर रहे है। पहले वन डे में सस्ते में आउट होने वाले सदाबहार अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी दूसरे वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे। टेस्ट और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके अगले साल होने आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में खेलने का सपना संजोने वाले रोहित अब विराट के साथ  2025 के अपने शानदार प्रदर्शन को 2026 में जारी रखने को बेताब होंगे।

अपने  आधा दर्जन से अधिक धुरंधर नियमित क्रिकेटरों के अलग अलग कारणों से मौजूदा भारतीय दौरे पर न आने के बावजूद खासतौर पर अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे व हेनरी निकोलस और  डैरल मिचेल ने अर्द्धशतक जड़ कर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को पहले वन डे में 300 रन पर पहुंचाया। भारत के लिए पहले वन डे में मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में उसके तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति ने दो दो विकेट लिए लेकिन सबसे दमदार गेंदबाज गेंद को रिवर्स स्विंग कराने वाले सिराज ने की थी। भारत के लिए बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह निश्चित रूप से प्रसिद्ध कृष्णा की बजाय बतौर तेज गेंदबाज बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछ़ली सीरीज में अपने घर में सबसे ज्यादा सात विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने पहले वन डे में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर के रूप में चार बल्लेबाजों को मात्र 41 रन देकर आउट कर दर्शाया वह मेजबान टीम के लिए राजकोट में दूसरे वन डे में भी सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x