असम में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने और किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि आदानों की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ASCOF और बीबीएसएसएल (BBSSL) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू असम सरकार के सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार (RCS) कार्यालय, खानापारा में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर असम सरकार के अपर रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां विनोद कुमार अग्रवाल, एस्कोफ के अध्यक्ष मणि माधव महंत तथा बीबीएसएसएल के सहकारी सेवाएं प्रमुख जय प्रकाश सिंह की उपस्थिति रही।
इस साझेदारी का उद्देश्य असम में प्रमाणित एवं गुणवत्तापूर्ण बीजों के व्यवस्थित उत्पादन, खरीद और वितरण के लिए एक सहकारी-नेतृत्व वाला ढांचा स्थापित करना है, जिससे किसानों को समय पर और किफायती दरों पर बीज उपलब्ध कराए जा सकें।
इस पहल के तहत प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS) और जमीनी स्तर की सहकारी संस्थाओं को बीज उत्पादन एवं वितरण प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। इससे न केवल बीज आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी, बल्कि किसान उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा और “सहकार से समृद्धि” के विजन को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।


