कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण APEDA ने कृषि-खाद्य एवं एग्री-टेक स्टार्टअप्स को संगठित समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से ‘BHARATI’ नामक एक नई पहल की शुरुआत की है। यह पहल देश के युवा उद्यमियों को नवाचार, लचीलापन तथा निर्यात-केंद्रित समाधान विकसित करने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगी, जिससे भारतीय कृषि क्षेत्र की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता और अधिक मजबूत हो सके।
एपीडा के चेयरमैन अभिषेक देव ने बताया कि BHARATI का पूर्ण रूप Bharat’s Hub for Agritech, Resilience, Advancement and Incubation for Export Enablement है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में कार्यरत स्टार्टअप्स को तकनीकी, विपणन और निर्यात से जुड़ी चुनौतियों के समाधान हेतु सक्षम बनाना है। इसके अंतर्गत चयनित शीर्ष 10 स्टार्टअप्स को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने उत्पादों, नवाचारों और समाधानों को प्रदर्शित करने का अवसर दिया जाएगा, जिससे उन्हें वैश्विक निवेशकों और खरीदारों से सीधे जुड़ने में सहायता मिलेगी।
इस पहल की औपचारिक घोषणा इंडसफूड 2026 के दौरान की गई, जिसका आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया गया। इस अवसर पर अभिषेक देव ने कहा कि वैश्विक व्यापार में व्याप्त अनिश्चितताओं के बावजूद भारत का कृषि निर्यात लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि अप्रैल से नवंबर 2025-26 की अवधि के दौरान APEDA-प्रोत्साहित कृषि निर्यात में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो बढ़कर 18.6 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है। उन्होंने पूरे वित्त वर्ष के दौरान कृषि निर्यात के 30 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करने की संभावना भी जताई।
वैश्विक सहभागिता पर प्रकाश डालते हुए ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मोहित सिंगला ने बताया कि इंडसफूड-2026 में 120 से अधिक देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस तीन दिवसीय खाद्य एवं पेय प्रदर्शनी में 30 देशों के लगभग 2,200 प्रदर्शक और 15,000 से अधिक खरीदार शामिल हुए हैं, जिनमें चीन, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जॉर्डन, फिलीपींस, नेपाल और लेबनान जैसे देश प्रमुख हैं।
इंडसफूड-2026 को व्यापार, तकनीक और प्रतिभा के संगम के रूप में विकसित किया गया है। इस मंच के माध्यम से भारतीय एग्री-स्टार्टअप्स को वैश्विक नेटवर्किंग, बाजार विस्तार और निर्यात अवसरों तक सीधी पहुंच मिलने की उम्मीद है।


