सहकारिता क्षेत्र में बीमा कवरेज को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक और इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस के बीच मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू का उद्देश्य बिहार में ग्राहकों, सहकारी समितियों और उनके सदस्यों के बीच बीमा सेवाओं की पहुंच का विस्तार करना है।
समझौता कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के सहकारिता मंत्री ने की। इस अवसर पर उन्होंने सहकारिता तंत्र में वित्तीय सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन के लिए बीमा को एक आवश्यक साधन बताते हुए इसकी अहम भूमिका पर जोर दिया।
कार्यक्रम में नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विधायक-सह-अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त सचिव अभय कुमार सिंह (आईएएस), इफको के राज्य प्रमुख ए.के. पलिवाल तथा इफ्को-टोकियो के उपाध्यक्ष विपुल गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा सहकारिता और बीमा क्षेत्र से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस एमओयू के माध्यम से सहकारी नेटवर्क के जरिए विभिन्न बीमा उत्पादों की आसान उपलब्धता सुनिश्चित होने की उम्मीद है, जिससे राज्य में वित्तीय समावेशन को और मजबूती मिलेगी।


