Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक और इफको-टोकियो के बीच एमओयू

समझौता कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के सहकारिता मंत्री ने की, इस अवसर पर उन्होंने सहकारिता तंत्र में वित्तीय सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन के लिए बीमा को एक आवश्यक साधन बताते हुए इसकी अहम भूमिका पर जोर दिया

Published: 14:50pm, 08 Jan 2026

सहकारिता क्षेत्र में बीमा कवरेज को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक और इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस के बीच मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू का उद्देश्य बिहार  में ग्राहकों, सहकारी समितियों और उनके सदस्यों के बीच बीमा सेवाओं की पहुंच का विस्तार करना है।

समझौता कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के सहकारिता मंत्री ने की। इस अवसर पर उन्होंने सहकारिता तंत्र में वित्तीय सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन के लिए बीमा को एक आवश्यक साधन बताते हुए इसकी अहम भूमिका पर जोर दिया।

कार्यक्रम में नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विधायक-सह-अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त सचिव अभय कुमार सिंह (आईएएस), इफको के राज्य प्रमुख ए.के. पलिवाल तथा इफ्को-टोकियो के उपाध्यक्ष विपुल गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा सहकारिता और बीमा क्षेत्र से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस एमओयू के माध्यम से सहकारी नेटवर्क के जरिए विभिन्न बीमा उत्पादों की आसान उपलब्धता सुनिश्चित होने की उम्मीद है, जिससे राज्य में वित्तीय समावेशन को और मजबूती मिलेगी।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x