नई दिल्ली में इकोनॉमिक ग्रोथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में खेड़ा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, नडियाड के अध्यक्ष तेजसकुमार बी. पटेल को ‘ग्लोबल आइकॉनिक अचीवर्स अवॉर्ड–2025’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान बैंकिंग क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य, सहकारी बैंकिंग के विकास में महत्वपूर्ण योगदान तथा समाजसेवा के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पटेल को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। सम्मान प्राप्त करने पर उन्होंने इकोनॉमिक ग्रोथ फाउंडेशन तथा कार्यक्रम के आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजसकुमार बी. पटेल ने कहा कि खेड़ा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा विभिन्न विकासोन्मुखी योजनाएं लागू की जा रही हैं, जिनके माध्यम से खेड़ा और आनंद जिलों की विरपुर एवं बालासिनोर तहसीलों में किसानों और पशुपालकों के जीवन स्तर में निरंतर सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।
पटेल ने आगे कहा कि यह पुरस्कार सहकारी क्षेत्र से जुड़े सभी हितधारकों किसानों, पशुपालकों तथा बैंक के कर्मचारियों को समर्पित है, जिनके सहयोग से सहकारी बैंकिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा रहा है।


