फेडरेशन ऑफ मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटीज (FMCCS) द्वारा बहु-राज्य सहकारी ऋण संस्थानों को सुदृढ़ करने के उपायों पर विचार-विमर्श के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 को कोल्हापुर में आयोजित होगा।
कार्यशाला का उद्घाटन सहकारिता मंत्रालय के केंद्रीय पंजीयक, सहकारी समितियां (CRCS) की संयुक्त सचिव मोनिका खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में करेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता FMCCS के अध्यक्ष सुरेश वाबले करेंगे। इस अवसर पर डॉ. महेश कदम, डॉ. संजय होसमठ सहित विभिन्न सहकारी ऋण संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
यह कार्यशाला अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही गतिविधियों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सहकारी क्षेत्र को मजबूत करना और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है।


