स्ट्राइकर सुखजीत सिंह व अभिषेक नैन के दूसरे तथा गुरसेवक सिंह के आखिरी क्वॉर्टर के आखिरी मिनट में दागे एक-एक बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत मौजूदा चैंपियन श्राची बंगाल टाइगर्स ने जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को हीरो पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 के अपने पहले मैच में रविवार रात 3-1 से हरा दिया।
पराजित सूरमा हॉकी क्लब के लिए इकलौता गोल आखिरी क्वॉर्टर में प्रभजोत सिंह ने दागा। वहीं ड्रैग फ्लिकर अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स और स्ट्राइकर गुरसाहिबजीत सिंह के दो-दो गोल से कलिंगा वेदांता लांसर्स ने रविवार के दूसरे मैच में रांची रॉयल्स पर 4-2 से जीत दर्ज की। पराजित रांची रॉयल्स के लिए टॉम बून और मनदीप सिंह ने पहले क्वॉर्टर में एक-एक गोल दागा।
मौजूदा चैंपियन बंगाल टाइगर्स और सूरमा हॉकी क्लब की पुरुष हॉकी टीमों ने मैच के शुरू में एक-दूसरे की ताकत को तौलने की कोशिश की। सूरमा हॉकी क्लब ने पहले क्वॉर्टर में खासतौर से अपने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के लंबे स्लैप शॉट और पासों से बंगाल टाइगर्स की रक्षापंक्ति को भेदने की कोशिश की जबकि बंगाल टाइगर्स ने जवाबी हमले बोलकर गोल करने की पुरजोर कोशिश की। बावजूद इसके कोई भी टीम शुरू के दो क्वॉर्टर में गोल नहीं कर पाई।
बंगाल टाइगर्स ने हालांकि दूसरे क्वॉर्टर में गेंद को अपने कब्जे में रखने की कोशिश की और उसके स्ट्राइकर अभिषेक ने बराबर आगे हमले बोलकर अपनी टीम को कई पेनल्टी कॉर्नर दिलाए, लेकिन सूरमा के बेल्जियम के गोलरक्षक विंसेंट वनाश ने कई बेहतरीन बचाव कर उन्हें गोल करने से हाफ टाइम तक रोके रखा। अपने जर्मन मिडफील्डर टॉम ग्रैमबुश के पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक पर गोलरक्षक वनाश के पैड को लगकर वापस लौटती गेंद को ऑफ द मैच स्ट्राइकर सुखजीत सिंह ने तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में गोल में डालकर अंततः बंगाल टाइगर्स का खाता खोला।
स्ट्राइकर अभिषेक नैन ने डी के भीतर बेहतरीन रिवर्स फ्लिक पर तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले शानदार गोल कर बंगाल टाइगर्स की बढ़त 2-0 कर दी। सूरमा हॉकी क्लब के स्ट्राइकर प्रभजोत सिंह ने मैच के 56वें मिनट में मैदानी गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। अभिषेक ने सूरमा के खिलाड़ी से गेंद छीन गुरसेवक सिंह को दी और उन्होंने डी के भीतर अचूक निशाना साधकर गोल कर बंगाल टाइगर्स को 3-1 से मैच जिता दिया।
दो बार बढ़त लेने के बाद रांची रॉयल्स हारी
रांची रॉयल्स को दो बार बढ़त लेने के बाद इसे गंवाने के चलते वेदांता कलिंगा लांसर्स के खिलाफ 2-4 से हार का सामना करना पड़ा। बेल्जियम मिडफील्डर टॉम बून के पहले ही मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन ड्रैग फ्लिक पर गोल ने रांची रॉयल्स को वेदांता कलिंगा लांसर्स के खिलाफ 1-0 की बढ़त दिला दी।
बेल्जियम के ड्रैग फ्लिकर अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने पांच मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर वेदांता कलिंगा लांसर्स को 1-1 की बराबरी दिला दी। स्ट्राइकर मनदीप सिंह ने मिडफील्डर विष्णुकांत सिंह से डी के भीतर मिली गेंद को बहुत धैर्य से संभालकर गोल कर रांची रॉयल्स को मैच में दूसरी बार बढ़त दिलाकर 2-1 से आगे कर दिया। वेदांता कलिंगा लांसर्स के रोशन कुजूर ने चार मिनट बाद मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिलाने की कोशिश की लेकिन बहुत करीब से चूक गए।
गुरसाहिबजीत सिंह ने दूसरे क्वॉर्टर के पहले मिनट में डी के भीतर गोता लगाकर गेंद को अपनी स्टिक पर ले गोल में डालकर वेदांता कलिंगा लांसर्स को 2-2 की बराबरी दिला दी। गुरसाहिबजीत ने दस मिनट बाद मैच का अपना दूसरा गोल कर कलिंगा लांसर्स को 3-2 से आगे कर दिया।
अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर एक और गोल कर कलिंगा लांसर्स को 4-2 से आगे कर दिया और यह मैच का आखिरी गोल साबित हुआ। रांची रॉयल्स ने तीसरे क्वॉर्टर में तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन कलिंगा लांसर्स की रक्षापंक्ति ने मुस्तैदी दिखाकर तीनों ही रोक लिए।


