राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) द्वारा पोषण सुरक्षा और कुपोषण उन्मूलन में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) की भूमिका विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कॉन्क्लेव को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 6 जनवरी 2026 को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम प्रात: 11:30 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होगा।
इस अवसर पर मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित होंगी।
कॉन्क्लेव के दौरान अमित शाह ‘शिशु संजीवनी / गिफ्टमिल्क कार्यक्रम’ का शुभारंभ भी करेंगे। यह कार्यक्रम एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन (NFN) की एक प्रमुख पोषण पहल है, जिसका उद्देश्य सीएसआर सहयोग से स्कूल जाने वाले बच्चों को फोर्टिफाइड दूध उपलब्ध कराकर कुपोषण से निपटना है। इसके साथ ही एनएफएन की पोषण पहलों में सहयोग करने वाले सीएसआर भागीदारों को सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन, सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर तथा सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी उपस्थित रहेंगे।
यह राष्ट्रीय कॉन्क्लेव सरकार, कॉर्पोरेट जगत, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, डेयरी सहकारी संस्थाओं और विकास संस्थानों के प्रमुख हितधारकों को एक मंच पर लाएगा।
एनडीडीबी और एनएफएन ने इस अवसर पर सहकारिता आधारित, सीएसआर समर्थित और विज्ञान-आधारित समाधानों के माध्यम से देश में पोषण सुरक्षा को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।


