उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है कि सरकारी सेवाएं सरल, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से राज्य के हर गांव तक पहुंचें। इसी उद्देश्य के तहत प्रदेश भर की 640 सहकारी समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के रूप में विकसित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता को तकनीक के साथ जोड़कर सरकार आम लोगों के जीवन को आसान बनाना चाहती है, ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं की पहुंच बढ़ाना चाहती है और आत्मनिर्भर उत्तराखंड की नींव को मजबूत करना चाहती है। उन्होंने बताया कि सहकारी संस्थाएं जमीनी स्तर पर डिजिटल और नागरिक-केंद्रित सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
सीएम धामी ने जोर देते हुए कहा कि इस पहल से न केवल सेवा वितरण व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। साथ ही राज्य के विकास में सहकारी संस्थाओं की भूमिका और अधिक मजबूत होगी।
यह कदम राज्य सरकार के डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देने और समावेशी विकास सुनिश्चित करने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है।


