Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

पर्यावरण संरक्षण और सहयोग की दिशा में KRIBHCO की पहल

इस आयोजन की मेजबानी कर कृभको ने एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट संस्था के रूप में अपनी भूमिका को रेखांकित किया

Published: 10:53am, 02 Jan 2026

सरकारी एजेंसियों के साथ रचनात्मक सहयोग और पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करते हुए कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (GPCB) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए बुनियादी ढांचा सहयोग प्रदान किया। यह आयोजन कृभको स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कृभको नगर, सूरत में संपन्न हुआ।

इस खेलकूद प्रतियोगिता में दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और यह आयोजन फिटनेस, आपसी सौहार्द और सतत विकास को बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच बना। प्रमुख अतिथियों में  पी. चंद्र मोहन, कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशंस), कृभको हजीरा प्लांट, आर. बी. बारड़, अध्यक्ष, GPCB तथा डी. एम. ठक्कर, सदस्य सचिव, GPCB तथा अरुण जी. पटेल, क्षेत्रीय अधिकारी, GPCB (सूरत) सहित कृभको और GPCB के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

“प्लास्टिक फ्री” थीम पर आयोजित इस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पर्यावरणीय जागरूकता और दैनिक जीवन में जिम्मेदार व्यवहार के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। प्रतिभागियों को प्लास्टिक के न्यूनतम उपयोग और पर्यावरण-अनुकूल तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप है।

इस आयोजन की मेजबानी कर कृभको ने एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट संस्था के रूप में अपनी भूमिका को रेखांकित किया, जो पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ जीवनशैली और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने वाली पहलों का सक्रिय समर्थन करती है। कृभको और GPCB के बीच यह सहयोग पर्यावरणीय चेतना, कर्मचारी कल्याण और सामाजिक सहभागिता को एकीकृत करने की साझा सोच को दर्शाता है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x