सरकारी एजेंसियों के साथ रचनात्मक सहयोग और पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करते हुए कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (GPCB) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए बुनियादी ढांचा सहयोग प्रदान किया। यह आयोजन कृभको स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कृभको नगर, सूरत में संपन्न हुआ।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और यह आयोजन फिटनेस, आपसी सौहार्द और सतत विकास को बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच बना। प्रमुख अतिथियों में पी. चंद्र मोहन, कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशंस), कृभको हजीरा प्लांट, आर. बी. बारड़, अध्यक्ष, GPCB तथा डी. एम. ठक्कर, सदस्य सचिव, GPCB तथा अरुण जी. पटेल, क्षेत्रीय अधिकारी, GPCB (सूरत) सहित कृभको और GPCB के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
“प्लास्टिक फ्री” थीम पर आयोजित इस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पर्यावरणीय जागरूकता और दैनिक जीवन में जिम्मेदार व्यवहार के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। प्रतिभागियों को प्लास्टिक के न्यूनतम उपयोग और पर्यावरण-अनुकूल तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप है।
इस आयोजन की मेजबानी कर कृभको ने एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट संस्था के रूप में अपनी भूमिका को रेखांकित किया, जो पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ जीवनशैली और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने वाली पहलों का सक्रिय समर्थन करती है। कृभको और GPCB के बीच यह सहयोग पर्यावरणीय चेतना, कर्मचारी कल्याण और सामाजिक सहभागिता को एकीकृत करने की साझा सोच को दर्शाता है।


