Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

गुजरात में बनेगी देश की पहली सहकारिता यूनिवर्सिटी, नाम भी हुआ फाइनल

केंद्रीय गृह और सहकार‍िता अम‍ित शाह और नेशनल कोऑपरेट‍िव यून‍ियन ऑफ इंड‍िया (NCUI) के अध्यक्ष दिलीप संघानी का इस व‍िश्चव‍िद्यालय को बनवाने में महत्वपूर्ण भूम‍िका है.

Published: 15:08pm, 24 Dec 2024

भारत को पहला सहकार‍िता व‍िश्वव‍िद्यालय (Co-Operative University) मिलने जा रहा है. गुजरात के आणंद में देश की पहली सहकारिता यूनिवर्सिटी बनने  जा रही है. इसका नाम “त्रिभुवन” सहकारी विश्वविद्यालय (Tribhuvan Sahkari University) होगा. यह नाम भारत में सहकारी आंदोलन के जनक स्वतंत्रता सेनानी त्रिभुवन दास पटेल को समर्प‍ित है. सहकार‍िता क्षेत्र में गुजरात एक बड़े सक्सेसफुल मॉडल के तौर पर देखा जाता है और अब यहीं पर सहकार‍िता व‍िश्वव‍िद्यालय का बनाया जाना अपने आप में खास है.

गुजरात के आणंद स्थ‍ित इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट (IRMA) अब सहकार‍िता व‍िश्वव‍िद्यालय बनाया जाएगा. इरमा ग्रामीण क्षेत्रों के व‍िकास के ल‍िए समर्प‍ित एक ब‍िजनेस स्कूल है, ज‍िसकी स्थापना 1979 में डॉ. वर्गीस कुरियन ने की थी. सहकार‍िता क्षेत्र के बड़े पदों पर तैनात तमाम दिग्गज यहीं से पढ़े हुए हैं. सरकार ने सहकार‍िता के जर‍िए क‍िसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के व‍िकास का रोडमैप बनाया है. ऐसे में सहकार‍िता की पढ़ाई के ल‍िए अलग से एक व‍िश्वव‍िद्यालय का बनाए जाने से इस क्षेत्र में एक नई गत‍ि आएगी. विश्वविद्यालय अपने खर्चों को पूरा करने में आत्मनिर्भर बनने का भी लक्ष्य रखेगा.

इस व‍िश्चव‍िद्यालय को बनाने के लिए संसद में “त्रिभुवन” सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक (Tribhuvan Sahkari University Bill) पेश क‍िया जाएगा. इस व‍िश्वव‍िद्यालय को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जाएगा. सहकारी क्षेत्र में टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट शिक्षा और ट्रेन‍िंग देने के ल‍िए इसे सबसे बड़ा केंद्र बनाया जाएगा. लंबे समय से गुजरात के इरमा या फ‍िर पुणे स्थ‍ित वैमनीकॉम (वैकुंठ मेहता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट) में से क‍िसी एक को सहकार‍िता व‍िश्वव‍िद्यालय बनाने की चर्चा थी. लेक‍िन अंत में IRMA को सहकारिता यूनिवर्सिटी बाने के नाम पर मुहर लगी

इरमा के गुजरात आणंद शहर में स्थ‍ित है जहां नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड का कार्यालय और अमूल का मुख्य प्लांट है. यह शहर सहकार‍िता का जानामाना नाम है. वर्ल्ड कोऑपरेट‍िव इकोनॉमिक फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष ब‍िनोद आनंद का कहना है क‍ि “सहकार से समृद्धि” के विजन को साकार करने के ल‍िए एक सहकार‍िता व‍िश्चव‍िद्यालय की जरूरत थी, जो अब पूरी होने जा रही है. सहकार‍िता ग्रामीण व‍िकास की धुरी है फ‍िर भी अब तक इस क्षेत्र के ल‍िए काम नहीं क‍िया गया था. पहली बार इसकी पढ़ाई के बारे में व‍िश्चव‍िद्यालय खोलने के बारे में सोचा गया.

केंद्रीय गृह और सहकार‍िता मंत्री अम‍ित शाह और नेशनल कोऑपरेट‍िव यून‍ियन ऑफ इंड‍िया (NCUI) के अध्यक्ष दिलीप संघानी की इस व‍िश्चव‍िद्यालय को बनवाने में महत्वपूर्ण भूम‍िका है. व‍िश्चव‍िद्यालय बनाने के ल‍िए इरमा के आसपास पर्याप्त जमीन मौजूद है. इसके बनने से सहकार‍िता क्षेत्र में अच्छा मैनपावर आएगा. सहकार‍िता क्षेत्र टेक्नोलॉजी से लैस होगा.

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x