“सहकारी उत्कृष्टता के माध्यम से कृषि का रूपांतरण” विषय पर आयोजित मेगा सहकारी किसान सम्मेलन में इफको चेयरमैन दिलीप संघाणी के नेतृत्व में ‘धरा अमृत’ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर इफको ने किसान कल्याण और सतत कृषि के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता को एक बार फिर सुदृढ़ किया।
वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित एवं प्राकृतिक घटकों से विकसित ‘धरा अमृत’ का उद्देश्य मिट्टी की सेहत में सुधार, पोषक तत्वों के बेहतर उपयोग और फसलों की सहनशीलता बढ़ाना है। यह उत्पाद किसानों को खेती की लागत कम करने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार कृषि पद्धतियों को अपनाने में भी सहायता करेगा।
इफको के प्रबंध निदेशक के. जे. पटेल ने बताया कि यह उत्पाद इफको की सशक्त अनुसंधान क्षमता और मजबूत उत्पादन प्रणाली द्वारा समर्थित है, जिससे यह आज की कृषि आवश्यकताओं के लिए एक भरोसेमंद समाधान बनता है।
सम्मेलन में कर्नाटक के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों और सहकारी प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया। इससे इफको और किसान समुदाय के बीच मजबूत और स्थायी संबंधों की पुनः पुष्टि हुई।


