किसानों को बेहतर तकनीक, उन्नत बीज और व्यावहारिक जानकारी उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) ने आईसीएआर–नेशनल सोयाबीन रिसर्च इंस्टीट्यूट (ICAR–NSRI) इंदौर के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) किया है। इस सहयोग का उद्देश्य सोयाबीन की खेती को अधिक उत्पादक, टिकाऊ और लाभकारी बनाना है।
समझौते के तहत दोनों संस्थान मिलकर किसानों के खेतों पर शोध और प्रदर्शन करेंगे ताकि नई तकनीकों और बेहतर कृषि पद्धतियों को सीधे जमीन पर परखा जा सके। ICAR–NSRI राष्ट्रीय व्यवस्था के जरिए एनडीडीबी को सोयाबीन के ब्रीडर बीज उपलब्ध कराएगा और सहकारी किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिससे उनके कौशल और जानकारी में बढ़ोतरी हो सके।
इस साझेदारी के माध्यम से दोनों संस्थान अपने संसाधन, अनुभव और ज्ञान साझा करेंगे। किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण, फील्ड डेमोंस्ट्रेशन और विस्तार सेवाएं दी जाएंगी।


