Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

हार्दिक सिंह की अगुआई में एचआईएल गवर्निंग काउंसिल का एचआईएल 2026 में पहला मकसद प्ले ऑफ में स्थान बनाना

हार्दिक सिंह की कप्तानी में एचआईएल गवर्निंग काउंसिल की टीम 5 जनवरी से एचआईएल 2026 अभियान शुरू करेगी, जबकि वेदांता कलिंगा लांसर्स 4 जनवरी से उतरेगी। दोनों टीमें प्लेऑफ में स्थान सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ मजबूत और संतुलित दल के साथ मैदान में उतरेंगी।

Published: 17:24pm, 29 Dec 2025

आक्रामक मिडफील्डर हार्दिक सिंह की अगुआई में अनुभवी अंतर्राष्ट्रीय और जांचे-परखे भारतीय खिलाड़ियों से सजी एचआईएल गवर्निंग काउंसिल की टीम हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 में अपने अभियान का आगाज 5 जनवरी को एचजी पाइपर्स के खिलाफ चेन्नै में मैच से करेगी और उसका पहला मकसद प्लेऑफ में स्थान बनाना है। 2026 सीजन से पहले एचआईएल गवर्निंग काउंसिल की टीम ने यूपी रुद्राज फ्रेंचाइजी से टीम संचालन का जिम्मा संभाला ताकि उसके खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की निरंतरता पक्की की जा सके।

कप्तान हार्दिक सिंह अनुभवी और नौजवान खिलाड़ियों से सज्जित एचआईएल गवर्निंग काउंसिल की संतुलित टीम की अगुआई करेंगे। एचआईएल गवर्निंग काउंसिल की टीम में बतौर गोलरक्षक इंग्लैंड के जेम्स मजारेलो और भारत के प्रशांत कुमार चौहान के रूप में एक नौजवान गोलरक्षक तथा भारत के लिए 178 मैच खेल चुके फुलबैक सुरेंद्र कुमार और न्यूजीलैंड के लिए 200 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैच खेल चुके केन रसेल के साथ बतौर डिफेंडर ब्रिटेन के जेम्स अलबेरी, भारत के प्रशांत बरला, जसजीत सिंह कुलार, मोहम्मद हैरिस और मणिपुर के तलेम प्रियब्रत जैसे नौजवान खिलाड़ी हैं।

एचआईएल गवर्निंग काउंसिल की मध्यपंक्ति में कप्तान हार्दिक सिंह के साथ भारत की चेन्नै में जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2026 में कांसा जीतने वाली टीम के लिए छह गोल करने वाले मनमीत सिंह, राहुल सिंह तथा आयरलैंड के अनुभवी डारा वेल्श के रूप में एक मजबूत मध्यपंक्ति है।

एचआईएल गवर्निंग काउंसिल की अग्रिम पंक्ति की कमान अब अंतर्राष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कह चुके 2020 में टोक्यो ओलंपिक में कांसा जीतने वाली टीम के स्ट्राइकर रहे ललित उपाध्याय, ब्रिटेन के सैम वार्ड, गुरजोत सिंह, सुदीप चिरिमाको, अजित यादव, बेल्जियम के तारेगे कुजेन और न्यूजीलैंड के शेन यॉर्सटन संभालेंगे।

कलिंगा लांसर्स को अपनी मजबूत रक्षापंक्ति पर भरोसा

वहीं पिछले सीजन में छठे स्थान पर रहने वाली वेदांता कलिंगा लांसर्स एक बार फिर अपनी मजबूत रक्षापंक्ति पर भरोसा कर एचआईएल 2026 में अपना स्थान बेहतर करने और प्लेऑफ में पहुंचने के मकसद से उतरेगी। वेदांता कलिंगा लांसर्स अपने एचआईएल 2026 में अभियान का आगाज रांची रॉयल्स के खिलाफ 4 जनवरी 2026 को चेन्नै में मैच खेल कर करेगी।

कलिंगा लांसर्स की रक्षापंक्ति उसके सह-कप्तान ओलंपियन आर्थर वान डॉरेन, ड्रैग फ्लिकर अलेक्जेंडर हैंड्रिक्स और एंटोनी कीना जैसे अनुभवी डिफेंडरों तथा सह-कप्तान भारत के फुलबैक संजय पर निर्भर करेगी और इन सभी की मदद से प्रताप लाकरा, रोहित कुल्लू के साथ सुनील पीबी उसे मजबूती देंगे। कलिंगा लांसर्स की मध्यपंक्ति ऑस्ट्रेलिया के लियाम हेंडरसन व क्रेग मारियाज जैसे नौजवान मिडफील्डरों के साथ भारत के रविचंद्र सिंह मोइरंगथम, अमित कुमार टोपो और रोशन कुजूर पर निर्भर करेगी। उसकी अग्रिम पंक्ति की कमान भारत के दिलप्रीत सिंह, बॉबी सिंह धामी, अंगद बीर सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह के साथ ऑस्ट्रेलिया के कूपर बर्न्स संभालेंगे।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x