बेंगलुरु स्थित इफको नैनो उर्वरक संयंत्र में इफको के शीर्ष नेतृत्व का स्वागत किया गया। इफको के चेयरमैन दिलीप संघाणी बेंगलुरु पहुंचे, जहां वे इफको की आगामी बोर्ड बैठक में भाग लेने और नैनो फर्टिलाइजर यूनिट का दौरा करने आए हैं।
इस अवसर पर इफको के वाइस चेयरमैन बलवीर सिंह , प्रबंध निदेशक के. जे. पटेल तथा इफको के निदेशक मंडल के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। स्वागत कार्यक्रम के दौरान इफको नैनो फर्टिलाइजर प्लांट, देवनहल्ली, बेंगलुरु में तकनीक आधारित नवाचारों और किसानों को सशक्त बनाने से जुड़ी पहलों पर चर्चा की गई।
इफको नैनो फर्टिलाइजर प्लांट के सीनियर जनरल मैनेजर एवं यूनिट हेड संजय कुलश्रेष्ठ तथा इफको के निदेशक और कर्नाटक को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन के चेयरमैन डॉ. एम. एन. राजेंद्र कुमार भी इस अवसर पर मौजूद रहे।


