नाफेड के अध्यक्ष जेठाभाई भरवाड ने गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सहकारी क्षेत्र में उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं, इसलिए वे यह पद छोड़ रहे हैं।
उन्होंने गुरुवार को गांधीनगर में विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के सरकारी आवास पर अपना इस्तीफा सौंपा। अध्यक्ष ने इसे स्वीकार कर लिया है। अब जल्द ही नए उपाध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी।
75 वर्षीय जेठाभाई भरवाड, जिन्हें जेठाभाई अहीर भी कहा जाता है, बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। वे पंचमहल जिले की शेरा सीट से छह बार विधायक चुने जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे अब अपना ज्यादा समय सहकारी संस्थाओं के काम पर देना चाहते हैं।
वे इस समय नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) के चेयरमैन हैं। यह संस्था किसानों के हित में कृषि उत्पादों के विपणन का काम करती है। इस भूमिका में बढ़ते काम के कारण उन्होंने विधानसभा का संवैधानिक पद छोड़ने का फैसला लिया।
इस्तीफा देते समय मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा और संगठन महासचिव रत्नाकर भी मौजूद थे।


