SVC बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर साकेत महेश्वरी को उनके नवोन्मेषी नेतृत्व और वित्तीय उत्कृष्टता के लिए ‘मोस्ट इनोवेटिव CFO’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान सिल्वर फेदर अवॉर्ड्स 2025 का छठा संस्करण के तहत 20 दिसंबर को मुंबई में आयोजित समारोह में दिया गया।
यह अवॉर्ड अलग-अलग क्षेत्रों में फाइनेंस और कॉरपोरेट गवर्नेंस के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले पेशेवरों को दिया जाता है। समारोह में उद्योग जगत के कई वरिष्ठ नेता और प्रोफेशनल्स मौजूद रहे। साकेत महेश्वरी को यह सम्मान डॉ. अंकिता सिंह, सीपीओ और बोर्ड मेंबर, सिग्नेक्स और रिलेवेंस लैब ने प्रदान किया।
सिल्वर फेदर अवॉर्ड्स को दूरदर्शी नेतृत्व, नए विचारों और संस्थाओं को टिकाऊ विकास की दिशा में आगे ले जाने वाली पहलों के लिए जाना जाता है। इस मंच पर साकेत महेश्वरी को मिला सम्मान SVC बैंक की आधुनिक सोच और मजबूत वित्तीय प्रबंधन को भी दर्शाता है।
बैंक की ओर से कहा गया कि महेश्वरी के नेतृत्व में SVC बैंक ने वित्तीय पारदर्शिता, कार्यक्षमता और जोखिम प्रबंधन को और मजबूत किया है। साथ ही नवाचार के जरिए ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने पर लगातार काम किया गया है, जो आज के बदलते सहकारी बैंकिंग परिदृश्य में बेहद जरूरी है।
SVC बैंक ने इस उपलब्धि को अपनी टीम के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह सम्मान बैंक की इनोवेशन, ऑपरेशनल एक्सीलेंस और फ्यूचर-रेडी लीडरशिप के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। बैंक ने भरोसा जताया कि वह आगे भी सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में एक विश्वसनीय और गतिशील संस्थान के रूप में अपनी भूमिका निभाता रहेगा।


