महाराष्ट्र की अग्रणी गोदावरी मल्टी-स्टेट अर्बन को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी को सहकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित ‘ग्रीन वर्ल्ड को-प्राइड अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पुणे में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर आयोजित सहकारी सम्मेलन के दौरान दिया गया।
कार्यक्रम का आयोजन ग्रीन वर्ल्ड और कॉसमॉस बैंक ने संयुक्त रूप से किया था। मौके पर महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री बालासाहेब पाटिल ने गोदावरी अर्बन को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन विद्याधर अनास्कर और कॉसमॉस बैंक के चेयरमैन प्रल्हाद कोकरे भी मंच पर मौजूद रहे।
गोदावरी अर्बन की ओर से यह पुरस्कार सेक्रेटरी एडवोकेट रविंद्र रागटे, डिप्टी मैनेजर रवि इंगले, विजय शिरमेवार, सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर महेश केंद्रे और वाघोली (पुणे) शाखा के ब्रांच मैनेजर अंकुश बिबेकर ने ग्रहण किया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री बालासाहेब पाटिल ने गोदावरी अर्बन के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने पारदर्शिता और सदस्यों को केंद्र में रखकर काम करने की जो मिसाल पेश की है, वह पूरे सहकारिता क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है।
इस उपलब्धि पर गोदावरी अर्बन के संस्थापक माननीय हेमंत पाटिल और चेयरपर्सन राजश्री पाटिल ने प्रबंध निदेशक धनंजय तांबेकर, निदेशक मंडल, अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ संस्था के सभी सदस्यों और जमाकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी।


