पुणे स्थित शरद को-ऑपरेटिव बैंक, मंचर को सहकारी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और सतत व नैतिक बैंकिंग प्रथाओं के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के लिए प्रतिष्ठित “ग्रीन वर्ल्ड को-प्राइड 2025” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार ग्रीन वर्ल्ड पब्लिकेशन, पुणे और कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक, पुणे द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया है, जो महाराष्ट्र में सहकारी आंदोलन को सशक्त बनाने में बैंक की उल्लेखनीय भूमिका और उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देता है।
पुणे में आयोजित एक विशेष समारोह में महाराष्ट्र के सहकार मंत्री बाबासाहेब देशमुख ने यह सम्मान प्रदान किया। बैंक की ओर से यह पुरस्कार प्रबंध निदेशक राजेंद्र देशमुख ने वरिष्ठ सहकारी क्षेत्र के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ग्रहण किया।
अध्यक्ष एस. देवेंद्र शाह के नेतृत्व में शरद को-ऑपरेटिव बैंक ने पारदर्शिता, ग्राहकों के विश्वास और स्थिर वित्तीय वृद्धि के लिए एक मजबूत प्रतिष्ठा अर्जित की है। जिम्मेदार बैंकिंग, नैतिक कार्यप्रणाली और सतत विकास पर बैंक का विशेष जोर सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में नए मानक स्थापित करता है।
ग्रीन वर्ल्ड को-प्राइड पुरस्कार से शरद को-ऑपरेटिव बैंक की एक आदर्श सहकारी संस्था के रूप में पहचान और मजबूत हुई है, जो समावेशी विकास और दीर्घकालिक स्थिरता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


