हैदराबाद में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) तेलंगाना द्वारा राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड (NTB) के सहयोग से आयोजित हल्दी वैल्यू चेन समिट 2025 में भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस शिखर सम्मेलन में हल्दी वैल्यू चेन से जुड़े प्रमुख हितधारकों ने भाग लेकर नवाचार, तकनीक और उभरते अवसरों पर विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम में तेलंगाना के कृषि मंत्री टी. नागेश्वर राव, राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की सचिव श्रीमती भवानी श्री तथा एनटीबी के अध्यक्ष पी. गंगा रेड्डी की गरिमामयी उपस्थिति रही। चर्चाओं का केंद्र हल्दी उत्पादन की उत्पादकता बढ़ाने, गुणवत्ता सुधारने और मजबूत बाजार संपर्क विकसित करने पर रहा, जिससे भारत के हल्दी पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाया जा सके।
BBSSL की ओर से डॉ. जय प्रकाश टी., प्रमुख – आपूर्ति श्रृंखला एवं अनुसंधान एवं विकास (Supply Chain & R&D) ने प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने बेहतर रोपण सामग्री उपलब्ध कराने में टिश्यू कल्चर तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और बताया कि यह तकनीक हल्दी की उत्पादकता को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने में सक्षम है।
डॉ. जय प्रकाश ने BBSSL और राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के बीच सहयोग की संभावनाओं पर भी बल दिया, जिससे किसानों के हित में विकास को बढ़ावा दिया जा सके और टिकाऊ हल्दी वैल्यू चेन का निर्माण किया जा सके।


