नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) ने केरल पशु एवं पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय (केवीएएसयू), पूकोड, वायनाड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
यह एमओयू केरल के माननीय राज्यपाल एवं केवीएएसयू के कुलाधिपति श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, केरल सरकार की माननीय पशुपालन, डेयरी विकास, दुग्ध सहकारिता एवं चिड़ियाघर मंत्री श्रीमती जे. चिंचू रानी तथा केवीएएसयू के कुलपति प्रो. डॉ. के.एस. अनिल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस समझौते का उद्देश्य पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र में सहयोग को सुदृढ़ करना है। इसके तहत संयुक्त अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं क्षेत्र-उन्मुख नवाचारों को बढ़ावा दिया जाएगा। सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में डेयरी माइक्रोबायोलॉजी, दुग्ध उत्पाद एवं प्रक्रिया विकास, गाय एवं भैंस की उत्पादकता में वृद्धि तथा विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और डेयरी सहकारी संस्थाओं के लिए क्षमता निर्माण शामिल हैं।


