Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

कुंडू के दोहरे शतक से भारत ने मलेशिया को U-19 एशिया कप में 315 रनों से दी शिकस्

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एशिया कप में मलेशिया को बुरी तरह रौंद दिया। भारत के अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद दोहरा शतक लगाया।

Published: 09:03am, 17 Dec 2025

विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू के  अविजित दोहरे शतक और तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन के गेंद से ‘पंजे‘ की बदौलत भारत ने मलयेशिया को दुबई में वन डे अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में बुधवार को 315  रन से हरा ग्रुप ए में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

मैन ऑफ द‘ मैच विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू की 125 गेंदों पर 9 छक्कों और 17 चौकों की मदद से अविजित 209 रन की पारी और उनकी वेदांत त्रिवेदी (90 रन,106 गेंद, सात चौके) की चौथे विकेट की 208 रनों की भागीदारी तथा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के 26 गेंदों पर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से 50 रन की तूफानी पारी की बदौलत भारत अंडर 19 नश पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 408 रन की भागीदारी की।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुहम्मद अकरम (5/89) मलयेशिया अंडर 19 के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। अकरम ने भारत अंडर 19 के वैभव सूर्यवंशी,विहान मल्होत्रा (7 रन, 14 गेंद, एक चौका) ,हरवंश पंगालिया (5 रन, 7 गेंद), कनिष्क चौहान(14 रन, 11 गेंद, 2 चौके) तथा खिलन पटेल (2 रन , 2 गेंद) के विकेट चटकाए।जाशविन कृष्णामूर्ति ने वेदांत को अपनी ही गेंद पर लपक उन्हें शतक पूरा करने से रोकने के साथ उनकी और कुंडू की भारत अंडर 19 की पारी की सबसे बड़ी भागीदारी को तोड़ा।

तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन (5/22) और उद्धव मोहन (2/24) ने मलयेशिया अंडर 19 को 32.1 ओवर में मात्र 93 रन पर ढेर कर भारत अंडर 19 को बड़ी जीत दिलाई। मलयेशिया अंडर के लिए हम्जा पांगी ने ऑफस्पिनर कनिष्क की गेंद पर दीपेश को कैच थमा आउट होने से पहले 52 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से सबसे ज्यादा  35 रन बनाए। मोहम्मद अफीनीद (12 रन, 12 गेंद,एक चौका ) तथा डियाज पेट्रो (13 रन, 40 गेंद, एक चौका) व कृष्णामूर्ति (10 रन, 23 गेंद,दो चौके)दहाई के अंक में पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाज रहे।

दीपेश ने मलयेशिया अंडर 19 के मोहम्मद अफीनीद (12 रन, 12 गेंद,एक चौका ),मोहम्मद आलिफ (1 रन। 5 गेंद), मुहम्मद फतुल मुइन(6रन, 7 गेंद, एक चौका) , मोहम्मद अकरम (0),नगनेश्वरन सतनाकुमारन ( 5 रन, 13 गेंद) को आउट किया।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x