विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू के अविजित दोहरे शतक और तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन के गेंद से ‘पंजे‘ की बदौलत भारत ने मलयेशिया को दुबई में वन डे अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में बुधवार को 315 रन से हरा ग्रुप ए में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द‘ मैच विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू की 125 गेंदों पर 9 छक्कों और 17 चौकों की मदद से अविजित 209 रन की पारी और उनकी वेदांत त्रिवेदी (90 रन,106 गेंद, सात चौके) की चौथे विकेट की 208 रनों की भागीदारी तथा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के 26 गेंदों पर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से 50 रन की तूफानी पारी की बदौलत भारत अंडर 19 नश पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 408 रन की भागीदारी की।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुहम्मद अकरम (5/89) मलयेशिया अंडर 19 के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। अकरम ने भारत अंडर 19 के वैभव सूर्यवंशी,विहान मल्होत्रा (7 रन, 14 गेंद, एक चौका) ,हरवंश पंगालिया (5 रन, 7 गेंद), कनिष्क चौहान(14 रन, 11 गेंद, 2 चौके) तथा खिलन पटेल (2 रन , 2 गेंद) के विकेट चटकाए।जाशविन कृष्णामूर्ति ने वेदांत को अपनी ही गेंद पर लपक उन्हें शतक पूरा करने से रोकने के साथ उनकी और कुंडू की भारत अंडर 19 की पारी की सबसे बड़ी भागीदारी को तोड़ा।
तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन (5/22) और उद्धव मोहन (2/24) ने मलयेशिया अंडर 19 को 32.1 ओवर में मात्र 93 रन पर ढेर कर भारत अंडर 19 को बड़ी जीत दिलाई। मलयेशिया अंडर के लिए हम्जा पांगी ने ऑफस्पिनर कनिष्क की गेंद पर दीपेश को कैच थमा आउट होने से पहले 52 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। मोहम्मद अफीनीद (12 रन, 12 गेंद,एक चौका ) तथा डियाज पेट्रो (13 रन, 40 गेंद, एक चौका) व कृष्णामूर्ति (10 रन, 23 गेंद,दो चौके)दहाई के अंक में पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाज रहे।
दीपेश ने मलयेशिया अंडर 19 के मोहम्मद अफीनीद (12 रन, 12 गेंद,एक चौका ),मोहम्मद आलिफ (1 रन। 5 गेंद), मुहम्मद फतुल मुइन(6रन, 7 गेंद, एक चौका) , मोहम्मद अकरम (0),नगनेश्वरन सतनाकुमारन ( 5 रन, 13 गेंद) को आउट किया।


