इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने देशभर से आए राज्य विपणन प्रबंधकों की एक व्यापक बैठक का आयोजन कोयंबटूर में किया। इस बैठक का उद्देश्य किसानों के लिए सहयोगात्मक प्रयासों को मजबूत करना और विपणन रणनीतियों को और प्रभावी बनाना रहा।
बैठक की अध्यक्षता IFFCO के अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने की, जिसमें वरिष्ठ विपणन अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान संगठन की विकास रणनीतियों, किसानों तक बेहतर सेवाएँ पहुँचाने, विपणन प्रभावशीलता बढ़ाने और सहकारी नेटवर्क को सुदृढ़ करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
विचार-विमर्श के दौरान प्रतिभागियों ने किसानों को दी जाने वाली सेवाओं में सुधार, बाजार पहुँच को मजबूत करने और कृषि विपणन से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।
बैठक में सहयोग, सामूहिक जिम्मेदारी और साझा रणनीतिक योजना के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। दिलीप संघानी ने किसान-केंद्रित समाधानों पर बल देते हुए कहा कि IFFCO समावेशी कृषि विकास और सशक्त विपणन ढांचे के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि IFFCO का उद्देश्य देश के 5 करोड़ से अधिक किसानों को बेहतर उर्वरक वितरण और सहकारी outreach के माध्यम से निरंतर समर्थन प्रदान करना है।


