Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

NCDC ने मल्लिपट्टिनम में मत्स्य सहकारी समितियों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया

प्रशिक्षण सत्रों में दस्तावेजीकरण प्रक्रियाएँ, निधि उपयोग, एमआईएस रिपोर्टिंग, व्यवसाय विकास और वैल्यू एडिशन जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे

Published: 11:53am, 11 Dec 2025

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में NCDC रीजनल ट्रेनिंग सेंटर, चेन्नई ने PMMSY योजना के अंतर्गत फिशरीज फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशंस (FFPOs) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन थंजावुर जिले के मल्लिपट्टीनम में किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन नागपट्टिनम के मत्स्य पालन संयुक्त निदेशक टी. इलमवल्जुति ने किया। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों का स्वागत किया। कुल 116 प्रतिनिधियों एफएफपीओ के प्रबंधकों और सदस्यों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य PMMSY योजना की समझ बढ़ाना, NCDC की भूमिका को स्पष्ट करना तथा प्राथमिक मत्स्य सहकारी समितियों को सुदृढ़ कर सतत और समावेशी विकास को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों को मत्स्य आधारित मूल्य शृंखला गतिविधियों में विविधीकरण करने, आजीविका के नए अवसर सृजित करने और सामाजिक समानता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया।

प्रशिक्षण सत्रों में दस्तावेजीकरण प्रक्रियाएँ, निधि उपयोग, एमआईएस रिपोर्टिंग, व्यवसाय विकास और वैल्यू एडिशन जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। विशेषज्ञ वक्ताओं में एनसीडीसी के रीजनल डायरेक्टर प्रबु पॉलराज, टैफ्कोफेड के जीएम ई. कथवरायण तथा एम.एस. स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन के प्रतिनिधि शामिल थे।

कार्यक्रम का समापन प्रबु पॉलराज द्वारा संचालित संवादात्मक वैलेडिक्शन सत्र के साथ हुआ, जिसमें एनसीडीसी क्षेत्रीय कार्यालय, चेन्नई के सचिन शर्मा और अरिहरन ने सहयोग किया।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x