अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर नाफेड ने एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में सहकारिता विभाग के अंतर्गत आने वाली विभिन्न सहकारी संस्थाओं, मार्कफेड ओडिशा और नाफेड किसान उत्पादक कंपनी ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता RIE कैंपस में आयोजित की गई।
मार्कफेड की अध्यक्ष सुष्री कविता मंजरि ने खेलों के माध्यम से व्यक्तित्व के समग्र विकास पर जोर दिया। नाफेड की राज्य प्रमुख अनिंदिता गुहा ने भी सहकारी पहलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे खेल आयोजनों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मार्कफेड के प्रबंध निदेशक संतोष कुमार नायक, NCCF के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार सिंह और लाइवलीहुड अल्टरनेटिव्स के CMD संबित त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।


