Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

IFFCO Tokio ने मनाया शानदार सफर के 25 साल, किसान-केंद्रित बीमा सेवाओं से रचा अनोखा इतिहास

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 162 करोड़ रुपये का प्रीमियम अर्जित किया है, जिसमें से 148 करोड़ मौजूदा सहकारी साझेदारों से और 14 करोड़ नए टाई-अप से आए हैं

Published: 16:12pm, 05 Dec 2025

IFFCO Tokio जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने गुरुवार को सेवा, प्रतिबद्धता और विश्वास के 25 वर्ष पूरे कर एक ऐतिहासिक पड़ाव छू लिया। सिल्वर जुबली के इस विशेष अवसर पर सहकारिता और बीमा क्षेत्र से शुभकामनाओं का तांता लगा रहा, खासकर ग्रामीण भारत, किसानों और सहकारी संस्थाओं के लिए कंपनी के योगदान को सराहा गया।

IFFCO के एमडी के. जे. पटेल ने पूरी IFFCO Tokio टीम को बधाई देते हुए कहा, “यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि हम 25 शानदार वर्षों का जश्न मना रहे हैं। यह यात्रा समर्पण, दृढ़ता और उत्कृष्टता का प्रतीक रही है।” उन्होंने इस संदेश को ट्वीट के माध्यम से साझा किया।

किसान हित में बना मजबूत आधार

पटेल ने याद दिलाया कि कंपनी की किसान-केंद्रित सोच की सबसे बड़ी पहचान संकट हरन बीमा योजना रही है, जो IFFCO उर्वरक की हर बोरी के साथ जुड़ी रहती थी। इसका प्रसिद्ध नारा “खाद तो खाद, बीमा भी साथ” आज भी गांव-गांव में याद किया जाता है। यह योजना किसानों और उनके परिवारों के लिए सुरक्षा कवच की तरह रही है और भारत की सबसे प्रभावशाली सहकारी बीमा पहलों में से एक बन चुकी है।

2000 में शुरू हुई यात्रा, बना एक मजबूत वैश्विक-सहकारी मॉडल

IFFCO Tokio की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई, जब भारत में बीमा क्षेत्र को खोला गया। ग्रामीण भारत को केंद्र में रखकर IFFCO और जापान की टोकियो मरीन एंड निचिडो फायर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने मिलकर एक ऐसे संस्थान की नींव रखी, जिसने वैश्विक विशेषज्ञता और भारतीय सहकारी भावना को सफलतापूर्वक जोड़ा।

पटेल ने कहा कि 25 वर्षों की यह यात्रा देश, किसानों और सहकारी तंत्र के प्रति भरोसे, सुरक्षा और निरंतर सहयोग की कहानी है, जो आने वाले वर्षों में और अधिक ऊंचाइयों को छुएगी।

सहकारी नेटवर्क में विस्तार पर जोर

हाल ही में सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने नई दिल्ली में IFFCO Tokio की सहकारी संस्थाओं से जुड़ाव की समीक्षा की। बैठक में बीमा कवरेज को व्यापक बनाने और बैंकों के साथ टाई-अप तेज करने पर जोर दिया गया।

मीटिंग में साझा किए गए आंकड़े उत्साहजनक रहे:

  • 34 राज्य सहकारी बैंकों में से 12 के पास कॉर्पोरेट एजेंसी (CA) लाइसेंस, जिनमें 9 सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
  • 351 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में से 18 के पास लाइसेंस, जबकि 173 ने साझेदारी में रुचि दिखाई है।
  • शहरी सहकारी बैंक क्षेत्र में 109 बैंकों के पास लाइसेंस, और 241 संभावित साझेदार हैं।

सरस्वत बैंक, कंटाई अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, राजस्थान ग्रामीण बैंक, हिमाचल एपेक्स स्टेट बैंक और मेहसाणा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक जैसे प्रमुख संस्थानों ने पहले ही IFFCO Tokio से समझौते कर लिए हैं।

प्रीमियम आय और भविष्य की दिशा

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 162 करोड़ रुपये का प्रीमियम अर्जित किया है, जिसमें से 148 करोड़ मौजूदा सहकारी साझेदारों से और 14 करोड़ नए टाई-अप से आए हैं। मंत्रालय ने अधिक बैंकों को बीमा कवरेज के दायरे में लाने के लिए रणनीति को और सुदृढ़ करने पर बल दिया है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x