Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

NCCT के प्रशिक्षण और शिक्षा सुधारों पर लोकसभा में बोले अमित शाह

शाह ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय के निर्देश पर NCCT ने कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के लिए एनईपी-समन्वित, आयु-उपयुक्त और कक्षा-विशिष्ट सहकारिता मॉड्यूल विकसित करने हेतु एक विशेष समिति गठित की है

Published: 15:46pm, 04 Dec 2025

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि नेशनल काउंसिल फॉर कोऑपरेटिव ट्रेनिंग (NCCT) सहकारी शिक्षा, क्षमता निर्माण और जमीनी स्तर के प्रशिक्षण को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलें लागू कर रहा है।

विद्यालयी शिक्षा में सहकारिता की शुरुआत

शाह ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय के निर्देश पर NCCT ने कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के लिए एनईपी-समन्वित, आयु-उपयुक्त और कक्षा-विशिष्ट सहकारिता मॉड्यूल विकसित करने हेतु एक विशेष समिति गठित की है।
एक बड़ा कदम यह हुआ कि NCERT ने कक्षा 6 में सहकारिता पर एक अध्याय शामिल किया है, जिससे विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर पर ही सहकारिता आंदोलन की समझ मिल रही है।

इसके साथ ही, NCCT ने NCERT के परामर्श से माध्यमिक स्तर के छात्रों के लिए एक विशेष सहकारिता मॉड्यूल तैयार किया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सहकारिता की भूमिका से परिचित कराना और इसे एक कैरियर विकल्प के रूप में समझने के लिए प्रेरित करना है।

वित्तीय सुधार और बुनियादी ढांचे का विस्तार

मंत्री ने बताया कि NCCT के लिए “Grants-in-Aid General” नामक एक नया ऑब्जेक्ट हेड खोला गया है, जिससे प्रशिक्षण एवं शिक्षा गतिविधियों को बिना TDF पर दबाव के जारी रखा जा सकेगा।
साथ ही, मंत्रालय ने सभी NCCT संस्थानों के लिए बिल्डिंग सब- कमेटियाँ भी गठित की हैं, ताकि प्रशिक्षण अवसंरचना के विस्तार और उन्नयन में तेजी लाई जा सके।

विशाल स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तार

NCCT के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बड़ा विस्तार देखा गया है।

  • CSC e-Governance Services के साथ मिलकर 648 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 30,210 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
  • मंत्रालय के निर्देश पर 24,500 से अधिक PACS के लिए नए प्रशिक्षण चरण की शुरुआत हो चुकी है।
  • नव स्थापित मल्टी-पर्पस कोऑपरेटिव सोसाइटीज़ (M-PACS) के लिए 153 कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 6,817 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।

फसल बीमा और अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों से जुड़ा प्रशिक्षण

कृषि मंत्रालय के फसल बीमा प्रभाग के साथ हुए MoU के तहत NCCT PMFBY/RWBCIS के लिए 10,000 PACS हितधारकों का प्रशिक्षण कराने हेतु 200 कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिनकी प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है।

शैक्षणिक पहलों में नई प्रगति

RICM चंडीगढ़ ने ‘सहकारिता अनुसंधान’ नामक एक द्विवार्षिक, समीक्षित शोध पत्रिका शुरू की है, जिसकी पहली प्रति अप्रैल 2025 में जारी हुई और अगली दिसंबर में प्रकाशित होगी।
संस्थान AICTE-स्वीकृत PGDM-ABM कार्यक्रम को भी पुनर्जीवित कर रहा है और इसमें दिसंबर 2025 से दाखिले शुरू होंगे।

PACS में जनऔषधि केंद्र संचालन हेतु प्रशिक्षण

शाह ने बताया कि PMBI और NCCT एक संयुक्त पहल के तहत 300 नए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों (PMBJKs) के संचालन के लिए PACS को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

NCCT बन रहा है सहकारी क्षमता निर्माण का राष्ट्रीय केंद्र

अमित शाह ने कहा कि इन व्यापक पहलों से NCCT देशभर में सहकारी शिक्षा, प्रशिक्षण और संस्थागत क्षमता निर्माण का एक मजबूत स्तंभ बनकर उभर रहा है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x